पतंजलि परिवार के लोगों ने बाबा रामदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरू पूर्णिमा, जहानाबाद इंडोर स्टेडियम में किया योग
जहानाबाद : यह तन विष के बेलरी , गुरु अमृत के खान, शीश दिये गुरू मिले , फिर भी सस्ता ज़ान,आधुनिक भारत के राष्ट्रनायक परम श्रद्धेय गुरुवर युग योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज जी व आधुनिक युग के धन्वंतरि परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज जी के सपनो को साकार करने के लिए, ऋषि परंपरा ,ऋषि ज्ञान-विज्ञान, योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, सनातन ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति - संस्कार को वैश्विक स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने के लिए प्रतिपल संकल्पित युवा भारत के ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने गुरू पूर्णिया (आषाढ़) के पावन अवसर पर पतञ्जलि परिवार के द्वारा इंडोर स्टेडियम के सभा कक्ष में विश्व के कोने -कोने तक योग को पहुँचाने वाले श्रद्धेय स्वामी योग गुरू बाबा रामदेव जी बैनर में बने उनको चित्र को साक्षात मानकर पतंजलि के लोगों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में उक्त बाते कही।
आज सुबह पाँच बजे सूर्योदय के साथ ही पतंजलि परिवार के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ दैनिक योगा के उपरान्त स्वामी रामदेव जी को गुरु मानकर ह्रदय के अन्तः करण से दीप जला,माला पहनाकर अर्चना-पूजा की, तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
डॉ. उदय तिवारी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्य क्रम में योग गुरु अशोक प्रसाद , संजय कुमार आर्य संरक्षक, राम प्रवेश विश्वकर्मा, नरेश मिस्त्री, अजय प्रसाद, मयंक मौलेश्वर , सुजीत कुमार, तुलसी प्रसाद केशरी, ब्रजकिशोर शर्मा,किरण देवी, निर्मला देवी, राधा देवी, संगीता देवी, मीना देवी के अतिरिक्त अनिल कुमार सिंह, युवा भारत, सोशल मीडिया प्रभारी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा प्रसाद ग्रहण के उपरान्त सभा की समाप्ति की गई।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 03 2023, 15:19