9 साल के उपलब्धियों के विरोध में काको प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
जहानाबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के 9 साल के उपलब्धियों के विरोध में काको प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साव सोनी ने किया ।वार्ता में उपस्थित नेताओं ने कहा की 9 साल में देश मे
महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।आज देश मे रसोई गैस 1200 रूपये सैलेनडर,पेट्रोल,डीजल 100 रूपये के पार ,सरसों तेल 150 रूपये,जीरा 800 रूपये किलो,टमाटर 130 रूपये किलो बिक रहे हैं ।2014 मे नरेन्द्र मोदी ने कहा था की 100 दिन मे महंगाई कम करेंगे ।देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खडी हो गयी है जो आज तक के आकड़े में सबसे ज्यादा है।भ्रष्टाचार की बोलबाला है ।
आम जनता की गाढी कमाई सरकारी खजाने से निकालकर अडानी अंबानी को दे दिया जा रहा है।देश की जनता महंगाई,बेरोजगारी से कराह रही है लेकिन केन्द्र की तानाशाह सरकार का कोई ध्यान नहीं है ।इसके बावजूद सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए अपने मंत्री,सांसदो को जन संवाद के माध्यम से पुनः जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है ।
आज के प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी,पूर्व प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह,आबिद मजीद ईराकी,चन्द्रीका प्रसाद मंडल शामिल थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jul 02 2023, 20:56