डीएम का जनता दरबार में आये 300 फरियादी, जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को जांच कर करवाई का दिए निर्देश
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला जिलाधिकारी का जनता दरबार में आज 300 फरियादी अपने-अपने मामले को लेकर आए थे। जिसे खुद जिलाधिकारी बारी बारी से आवेदन लेकर गंभीरता पूर्वक मामले को सुने और संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच करा कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को डीएम ने उप विकास आयुक्त एवं डीआरडीए निदेशक को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।
उन सभी आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों का तेजी से निराकरण कराने का निर्देश दिए।
अंबातरी में अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन को बनाने का अनुरोध स्थानीय मुखिया ने जिलाधिकारी से किया है। साथ ही वार्ड सचिव द्वारा संबंधित अर्ध निर्मित पंचायत सरकार भवन का रिकॉर्ड नहीं उपलब्ध कराने की बात कही।
इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन को तेजी से पूर्ण करावे।
जनता दरबार में एक दिव्यांग व्यक्ति जिलाधिकारी योजना का लाभ देने के संबंध में जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा करते हुए साथ ही डीआरसीसी मैनेजर को इंग्लिश एवं कंप्यूटर सिखाने का निर्देश दिए ताकि और अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए कोई अच्छा नौकरी कर सके। जनता दरबार में कुछ आवेदक ने आवेदन दिया कि रैयत जमीन पर सड़क निर्माण संबंधित है।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन का माप कराते हुए उसका प्रतिवेदन जिला भूअर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब मुआवजा की राशि वितरित करें।








Jun 30 2023, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.2k