जनता दल के तत्वाधान में युवाओं ने शिक्षक की बहाली में अपरिहार्यता को समाप्त किए जाने पर सीएम का पुतला दहन किया
गया : शहर के टावर चौक के समीप युवा लोक जनता दल के तत्वाधान में बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक की बहाली में एक अध्यादेश लाकर बिहार का स्थाई निवासी होने की अपरिहार्यता को समाप्त किया गया, इसके खिलाफ दर्जनों युवा साथियों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शिक्षक बहाली में पारदर्शिता नहीं बरते जाने की आक्रोश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ई. आकाश दयाल व दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने बताया कि सरकार के द्वारा अविलंब अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में नहीं रोका गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन बड़े पैमाने पर की जाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रालोजद के उपाध्यक्ष रवि किरण मेहता, रालोजद के युवा नेता डी. के."डाडेल" रालोजद के मुख्य प्रवक्ता अमित कु.दांगी, पार्टी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, टिंकू कुशवाहा, शिक्षक शिशुपाल कुमार, शशि राज ,नीरज कुमार, उपेंद्र कुमार सोनू कुमार, ओकार कुमार, अजीत, संटू दांगी, नवल कु. रंजन, बब्लू कुमार, जय कीशोर उर्फ बब्लू, अविनाश कुमार उर्फ विकी सहित दर्जनों युवा साथी पुतला दहन में शामिल हुए।
Jun 30 2023, 18:51