रेल यूनियन की मासिक बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, लापरवाही को लेकर ईसीआरकेयू ने धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय
गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा पार्षदों की मासिक बैठक यूनियन कार्यालय में गुरुवार को रेलकर्मियों के साथ संपन्न हुई। सर्वप्रथम पिछले माह की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी सभासदों से संपुष्टि ली गई। बैठक की अध्यक्षता गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने किया। शाखा सचिव मुकेश सिंह ने अपने मासिक प्रतिवेदन में पिछले माह में किए गए कर्मचारियों की शिकायतों का समाधान कहां तक हुआ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
बैठक में मुख्य रूप से रेलवे आवास की रखरखाव,छत लीकेज की समस्या को लेकर इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही को देखते हुए ईसीआरकेयू गया शाखा शीघ्र ही धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेगी। बैठक में सदस्यता की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। 11 एवं 12 जुलाई को 1960 के हड़ताल के अवसर पर सभा एवं प्रभात फेरी करने का आदेश सभी शाखाओं को जोन तथा एआईआरएफ द्वारा मिला है। जिस पर किस ढंग से अमल किया जाएगा चर्चा किया गया। शाखा के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा शाखा का लेखा-जोखा पेश किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। उन्होंने सभी शाखा पार्षदों एवं यूनियन पदाधिकारियों को यूनियन की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं जन जागरूकता फैलाने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने का टिप्स दिया।बैठक में मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद, अवधेश कुमार ,अजीत कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार ओझा, मुकेश सिंह, राजेश कुमार ,उत्तम कुमार, बीके चौधरी, संतोष कुमार, संजीत कुमार, कुणाल रंजन महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी, रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, संत कुमार निराला के अलावा अन्य कई शाखा पार्षद एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
Jun 30 2023, 12:26