मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार मायापुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया दौरा
मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार डॉ मंगला राय गुरुवार को अपने टीम के साथ टनकुप्पा प्रखंड के मायापुर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थल का दौरा कर जानकारी प्राप्त किया। टीम में पहुंचे अधिकारी को क्षेत्र की जमीन से रूबरू कराते हुए अधिकारी द्वारा भवन कहाँ बनेगा, पानी का स्टॉक कहाँ होगा, रास्ता किस क्षेत्र में बनेगा आदि का रूप रेखा तय किया गया। योजना लगभग 200 करोड़ की लागत से बनने वाली है। योजना का आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रखेंगे। इसका भी जायजा अधिकारियों ने लिया। अधिकारी ने जिला के कृषि अधिकारी को सेंटर से होने वाली फायदा के बारे में बताया। उपस्थित ग्रामीणों का सवाल का जवाब अधिकारियों ने दिया और सेंटर के बारे में बताया। टीम की अगुआई प्रमुख चिंकी कुमारी, मुखिया अनिता देवी, समाजसेवी दिलीप यादव, पूर्व जिलापार्षद उमेश दास सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा की गई। इस मौके पर कृषि निदेशक डॉ आलोक रंजन घोष, जलान बैंक के हेड डॉ कुलदीप सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो सहित अन्य साथ थे।
Jun 29 2023, 21:58