दो दर्जन युवाओं ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी का थामा दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत
गया : शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी के समक्ष जिले के दो दर्जन युवाओं ने पार्टी की नीति सिद्धांत और नेता से प्रभावित होकर हम पार्टी का दामन थामा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने सभी को प्राथमिक सदस्यता रसीद अपने हाथ से देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा बिहार युवाओं का राज्य है। बिहार के युवा काफी मेहनती और प्रतिभावान है लेकिन राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां के युवा पिछले 30 सालों से अपने को ठगा महसूस कर रही है।
कहा कि पिछले 30 वर्षों से चाचा-भतीजे की सरकार बारी बारी से चलती आ रही है और यह दुर्भाग्य है कि राज्य की एक बड़ी समस्या पलायन आज भी मुंह बाए खड़ी है। प्रदेश के मेहनती और प्रतिभावान युवा दूसरे प्रदेशों में अपनो से दूर मजबूरी वश रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और राज्य सरकार झूठे विकास का ढिंढोरा पीट रही है। जिस जंगलराज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के आम आवाम ने भरोसा करके प्रदेश का कमान सौंपी आज नीतीश कुमार उन्हीं के साथ बैठकर कुर्सी कुर्सी खेल रहे हैं। सत्ता के अहंकार में गरीब बेबस दलितों का शराबबंदी और ताडी बंदी के नाम पर दोहन शोषण और प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, जिला सचिव राकेश कुमार, युवा हम के उपाध्यक्ष आयुष कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वाहिद आलम मौजूद थे।
वहीं सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमरजीत कुमार सिंह, मनजीत कुमार सिंह, अमित कुमार,धीरज कुमार,जयंत कुमार,टुनटुन कुमार, जयप्रकाश कुमार, सुमंत भारती, बाबूराम मांझी, प्रशुराम कुमार, कमिंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विश्वनाथ कुमार, नंदू मांझी, किशोरी मांझी आदि शामिल रहे।
Jun 28 2023, 18:30