विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय मंडल कारा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जहानाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता ,व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी गण, प्राधिकार कर्मी,पैनल अधिवक्ता पारा विधिक स्वयंसेवक गण एवं न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने शपथ दिलाया की हम सभी लोग किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य, नशा पान, आदि का सेवन नहीं करेंगे। और ना ही समाज में किसी को सेवन करने देंगे उसकी रोकथाम करने का सभी प्रकार का सहयोग करेंगे।
वही जागरूकता के माध्यम से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बडे और बच्चे नशा करते हैं। आसान शब्दों में कहें तो बच्चे में नशा की लत बढी है। इसके लिए बच्चे सभी प्रकार के नशा का सहारा ले रहे हैं और स्वास्थ्य पर व्यापक असर पड़ रहा है। मादक द्रव्य का खपत अधिक होने से तस्करी भी जमकर हो रही है। इसका रोकथाम करना हम लोगों का मौलिक जिम्मेवारी है।
प्राधिकार सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश पांडे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस सबसे पहली बार 1989 में मनाया गया। इसके नशीली दवाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। इस साल का थीम स्वास्थ मानवीय संकट में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान है। इसके समाधान के लिए हमें व्यापक स्तर पर जागरूकता के माध्यम से अभियान चलाना होगा। जन जन तक संदेश देकर आम लोगों को अवगत कराना होगा। नशा जीवन को नाश करता है। और प्रगति का बाधक है।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, राकेश कुमार 1, जावेद अहमद खान, पुष्पम कुमार झा, राजेश कुमार वर्मा, रेशमी, एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरजीत कुमार, कुलदीप, मुंसिफ प्रेरणा सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वैभव कुमार, आलोक कुमार, वरिष्ठ लिपिक विश्व विजय शर्मा, न्यायालय प्रबंधक, पूजा, अशोक कुमार पांडे, अनीता कुमारी, व्यवहार न्यायालय कर्मचारी, तथा मनोज कुमार दास, सुजीत कुमार, दीनानाथ कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, शशि भूषण कुमार, प्राधिकार कर्मी, राकेश कुमार शर्मा ,राजीव कुमार, नंदकिशोर दुबे पैनल अधिवक्ता एवं शशि भूषण कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह,प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी ,विमल कुमार संजय पंडित , नीरज उपाध्याय, बाबू साहेब कुमार,पारा विधिक स्वयंसेवक, आदि बहुत संख्या में लोग उपस्थित थे। मंडल कारा में भी विशेष रूप से विधिक जागरूकता कार्यक्रम नशा मुक्ति दिवस पर चलाया गया जहां सभी बंदियों को नशा आदि से मुक्त रहने के लिए जागरूकता के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमें संजय कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता कारा अधीक्षक एवं कारा के बंदीगण उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 26 2023, 20:21