अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नशा के विरुध लिया गया शपथ, बाजार में नशा विमुक्ति के पोस्टर के साथ किया मार्च
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड में आज पुरे बिहार में सरकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नशा विमुक्ति दिवस पर शकूराबाद थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मी द्वारा नशा सेवन न करने की शपथ लिया। वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में शकूराबाद बाजार में सभी पुलिस कर्मी अपने अपने हाथ में नशा विमुक्ति का पोस्टर लिए मार्च किया।
थाना अध्यक्ष ने मार्च के क्रम में आम लोगों से भी अपील किया कि आप सभी लोगों से आग्रह है कि नशा से घर, परिवार की स्थिति खराब होती है। तथा बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।आप लोग नशा से दूर रहेंगे, तभी आपका परिवार सुखी रहेगा।
वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि नशा एक बुरी चीज है।जिस ब्यक्ती को नशा का लत लग जाता है,उसका परिवार तथा घर बर्बाद हो जाता है। तथा बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए सभी लोग अपने अपने आस पास के लोगों को नशा न करने की सलाह दे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 26 2023, 19:40