जहानाबाद मे वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिले सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
जहानाबाद : सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी बिहार से दिल्ली आए और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने वैष्णव से आग्रह किया कि हर हाल में पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर हो।
सांसद ने मंत्री महोदय को एक पत्र भी सौंपा। सांसद ने मंत्री महोदय को जहानाबाद स्टेशन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 100 किलोमीटर रेडियस में रहने वाले लाखों लोग जहानाबाद स्टेशन का उपयोग करते हैं। बजट सत्र के दौरान भी मंत्री महोदय ने वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद में करने का आश्वासन दिया था। ट्रायल रन के दौरान भी यह ट्रेन जहानाबाद स्टेशन पर रुका परन्तु अचानक समय सारणी बनने के बाद देखा गया कि जहानाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है।
उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि लोगों में काफी आक्रोश है। क्योंकि बिहार में पटना के बाद सिर्फ गया में जो 100 किलोमीटर दूर है, स्टॉपेज है बाकि स्टॉपेज झारखंड में है। पटना और गया के बीच में जहानाबाद में स्टॉपेज दे देने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी।
वही रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर करने की व्यवस्था करें और अगर किसी वजह से या तकनीकी कारण से यह संभव नहीं है तो 1 महीने के अंदर हर हाल में ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
वहीं सांसद ने रेल मंत्री को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त किया कि उनके निर्देश के आलोक में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर अवश्य होगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 26 2023, 19:35