जहानाबाद के लाल ने किया कमाल, स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के 400 मीटर के दौड़ में रजत पदक देश और राज्य का बढ़ाया मान
जहानाबाद : जिले के लाल ने दोहरा पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। जिले के घोषी थाना क्षेत्र के डहरपुर निवासी रिटायर फौजी गणेश प्रसाद का पुत्र गजेन्द्र कुमार ने जर्मनी के वर्लिग में विश्व स्तरीय ओल॑पिक वर्ल्ड गेम्स में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता था।
वही गजेन्द्र कुमार के बड़े भाई नागेंद्र कुमार ने दूरभाष पर सुचित किया कि पुनः स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के 400 मीटर के दौड़ में रजत पदक जीतकर विश्व में भारत का परचम लहराया है। दोहरा पदक जीतने की जानकारी ज्योंहि गांव में मिली, लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वही नागेंद्र कुमार ने बताया कि गजेन्द्र सबसे घर में छोटा है,तीन बड़ी बहन है। और दो भाई में छोटा गजेन्द्र है। जो मुक वाधित होते हुए खेल में दिलचस्पी बचपन से रखता था। हमलोग भी पूरा परिवार उसे उत्साहित करते थे।
उन्होंने बताया कि हमारे चाचा मुनेश प्रसाद का काफी सहयोग रहा। उन्होंने यह भी बताया कि गजेन्द्र पटना में ही रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।और आज उसका प्रतिफल सामने आया,कि परिवार के साथ साथ बिहार सहित पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 26 2023, 13:17