वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो होगा जन आंदोलन:-- जेपी चंद्रवंशी
जहानाबाद वंदे भारत ट्रेन का ठहराव ट्रायल के समय जहानाबाद स्टेशन पर किया गया था। इस ट्रेन के परिचालन से जहानाबाद तथा अरवल जिले के लोग काफी हर्षित हुए थे। लेकिन ट्रेन के नियमित परिचालन में जहानाबाद में इसका ठहराव की घोषणा नहीं किए जाने से लोग काफी नाराज हैं।
जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जैसे ही इसका ठहराव जहानाबाद में नहीं होने की जानकारी मिली वे रेल मंत्री से मिलने के लिए दिल्ली चल दिए हैं। रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर करने की पुरजोर मांग करेंगे।
इसके बावजूद भी यदि इस ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होता है तो हम लोग जन आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद स्टेशन से पटना, गया तथा रांची के लिए जहानाबाद और अरवल जिले के लोग ट्रेन पकड़ते हैं। इसके अलावा नालंदा जिले के इस्लामपुर और एकंगरसराय प्रखंड के लोग भी यहां से रांची के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। गया जिले के कुछ सीमावर्ती इलाके के लोग भी ट्रेन पकड़ने के लिए जहानाबाद स्टेशन पर आते हैं। यही कारण है कि पटना गया रेलखंड पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर किया गया है।
पटना गया रेलखंड पर सबसे अधिक राजस्व जहानाबाद स्टेशन से ही मिलता है। ऐसे में इस स्थान पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं किया जाना राजनीति साजिश से प्रेरित है। जिसे किसी भी सूरत पर इस इलाके के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यदि सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के आग्रह पर रेल मंत्री बंदे भारत का ठहराव सुनिश्चित करते हैं तब लोगों का आक्रोश स्वता समाप्त हो जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो केंद्र सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 25 2023, 20:08