जहानाबाद एस०एस० कॉलेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजित
जहानाबाद एस०एस० कॉलेज में कॉलेज के एन.एस.एस.इंकाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने किया।
इस शिविर में वैयक्तिक परोपकार व सामूदायिक उत्तरदायित्व की भावना से अनुप्रेरित होकर स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ० मिश्र ने कहा कि नियमित रक्तदान से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं हमारा मन संतुष्ट। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान के द्वारा जरुरतमंद मरीजों , प्रसूति महिलाओं , घायलों को नया जीवन दिया जा सकता है।
अधिक से अधिक लोग रक्तदान में भाग लें, इसके लिए जागरुकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है, ताकि रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर हो सके। इस अवसर पर चिकित्सकीय दल का नेतृत्व कर रहे डॉ० अमर कुमार ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है और रक्त का प्रवाह बना रहता है।
एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन डॉ० सादाब उस्मानी खातून के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान करने वालों में ओमप्रकाश , कौशलेंद्र कुमार , सुनील कुमार सिंह ,संजीत कुमार , प्रदीप कुमार , प्रवीण कुमार , मो० सद्दाम हुसैन आदि शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 24 2023, 17:10