दरहेटा महादलित टोला में पानी के लिए मचा हाहाकार, दूसरे गांव से पानी लाकर पीने को हुए मजबूर
जहानाबाद : जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नदौरा के दरहेटा मांझी टोला वार्ड न.12 में नल जल हमेशा बंद रहने एवं सरकारी चापाकल खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,तथा पानी पीने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूर से करीब एक किलो मीटर दूसरे गांव से मांझी जाती के लोग पानी लाकर पीने पर मजबूर हैं। लगभग 50 से 60 घर के बस्ती मांझी टोला है। जो इनको पानी पीने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना भी ब॑द रहता है। तथा चापाकल का पानी का स्तर काफी नीचे होने के कारण चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि
हमलोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। फिर भी प्रखंड के कोई भी पदाधिकारी यहां सुधि लेने के लिए नहीं आए हैं। तीन सरकारी चापाकल एवं एक हथिया चापाकल लगा हुआ है। लेकिन सारे के सारे चापाकल बंद पड़े हैं। हथिया चापाकल के बगल में एक समुदाय भवन बना हुआ है उसी समुदाय भवन में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलाया जाता है। जो आंगनबाड़ी केंद्र में 30 से 40 बच्चे पढ़ाई करते हैं, उनको भी पानी पीने के लिए भी बहुत हीं दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सर्वे करने पर ऐसे कई गाँव में पता चलेगा की गरीब दलित टोले में पीने का पानी का अभाव है। ग्रामीण ने जिला पदाधिकारी से मांग किया हैं की गरीब,मांझी महादलित टोले को सर्वे कर चापाकल बनवाने एवं नल जल योजना चालू करवाने का कृपा करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 20 2023, 20:42