धनबाद के रवि सिन्हा होंगे राॅ के नए चीफ, कैबिनेट कमेटी ने नियुक्ति पर लगाई मुहर
धनबाद : धनबाद कोयलांचल निवासी स्व. (प्रो) एन.के. सिन्हा के पुत्र एवं डिनोबिली स्कूल की पूर्व टीचर श्रीमती रंजना सहाय के भाई को केंद्र सरकार ने बनाया राॅ चीफ.
रवि सिन्हा 30 जून को वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ का कार्यकाल पूरा होने पर पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा.
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार 19 जून को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं. नियुक्तियों पर कैबिनेट की समिति ने सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वे वर्तमान आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे
1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में दो साल के लिए सिन्हा के कार्यकाल को मंजूरी दी है.
30 जून को संभालेंगे पदभार
वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उसी दिन रवि सिन्हा भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी के प्रमुख का पदभार संभालेंगे. सिन्हा का कार्यकाल 2 साल का होगा.
Jun 20 2023, 12:15