जहानाबाद: जिला जज ने दिया समझौता राशि का चेक
जहानाबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने सोनभद्र मठिया निवासी आवेदिका नीलम देवी को सात लाख रूपए का चेक भुगतान किया।
विदित हो कि आवेदिका के पति ट्रैक्टर ड्राइवर था, ट्रैक्टर चलाने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया था,जिससे आवेदिका के पति की मृत्यु मौके पर हो गई थी।
उक्त ट्रैक्टर बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी से विमित था। नीलम देवी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में मोटर दुर्घटना वाद संख्या 5 /2022 दाखिल किया था।
जिसके आलोक में राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच सात लाख पर समझौता हुआ जिसमें लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा आवेदिका के तीन बच्चों के नाम से पचास पचास हजार का फिक्स डिपॉजिट करने एवं शेष को आवेदिका नीलम देवी द्वारा अपने बच्चे भबिष्य के लिए खर्च करने का निर्देश दिया गया।
जिला जज ने आवेदिका को चेक देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को निर्देश दिया कि आवेदिका के तीनों बच्चों के नाम से पचास पचास हजार का चेक डिपाजिट कर दिया जाए।
जिला जज ने आवेदिका को इस पैसे को बच्चे के विकास एवं पढ़ाई लिखाई में खर्च करने का सलाह दिया। आवेदिका की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 16 2023, 17:12