जहानाबाद फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक नाश वी के बैनर तले हुई।
यह बैठक मासिक बैठक के रूप में कृषि फॉर्म मीट मुर्गा मछली मंडी के अध्यक्ष गुड्डू साव एवं पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार साव के देखरेख में हुई।
जिसमें नगर परिषद के द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक ना करने एवं कृषि फॉर्म सब्जी मंडी एवं मीट मुर्गा मंडी में मल मूत्र त्यागने एवं शौचालय की व्यवस्था फुटपाथ दुकानदारों को अस्थाई निर्माण कर दुकान आवंटन करने का मुद्दा मुख्य बिंदु रही इस बैठक में मुख्य अतिथि फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा रहे।
जिनके समझ बुनियादी सुविधाओं के अभाव की चर्चा राजेश कुमार उर्फ बंडा मोहम्मद अशरफ अरविंद कुमार राम राजेंद्र चंद्रवंशी ने बारीकी व क्रमबद्ध तरीके से अपनी अपनी बातों को जिला अध्यक्ष के समक्ष रखी वही जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केक कथनी और करनी में सवाल उठाया उन्होंने कहां जिस तत्परता से जिलाधिकारी के नेतृत्व में मीट मुर्गा मछली मंडी को मीट मॉल में
तब्दील करने के सिलसिले में वर्तमान जिला अधिकारी स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों की टीम तीन चार बार इस स्थल का निरीक्षण किया। परंतु यह सिर्फ निरीक्षण कार्य बनकर सिर्फ कागजी प्रतिक्रिया में ही सिमट कर रह गई और गरीब फुटपाथ दुकानदारों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर उसे सिर्फ और सिर्फ सपने में ही पिरो कर रख दिया इस चर्चा में धर्मेंद्र चौधरी एवं कुछ दुकानदारों ने बैठक के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने एवं मिलने के उपरांत अपनी बातें को रखने का प्रस्ताव रखा वर्तमान नगर परिषद के शासनकाल में फुटपाथ दुकानदारों को कोई भी बुनियादी सुविधाओं का अब तक धरातल पर नहीं उतर सके यह बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है।
इन सब बातों को लेकर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में मार्केट कमेटी के सदस्य कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रखा पदाधिकारी ने एनयूएलएल के ट्रांसफर हो जाने के कारण अगले दिन एक बैठक कर इन सब बातों को पटल पर रखा जाएगा। इस बैठक में राजेश कुमार मनीष कुमार श्रवण कुमार रंजन कुमार मोहम्मद मुस्तफा इत्यादि ने उपस्थिति दर्ज की।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 15 2023, 17:50