/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png
बोकारो एयरपोर्ट का कार्य 90 फीसदी पूरा,रनवे भी है तैयार, लाइसेंस मिलते ही शुरू होगी उड़ान
बोकारो : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में सोमवार को बोकारो परिसदन में जिला प्रशासन की उपस्थिति में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ अहम बैठक की गयी. इसमें मंत्री ने उपायुक्त को हर माह बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य में प्रगति की जानकारी मिल सके.
इस दौरान बताया गया कि 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुकी है. रनवे भी तैयार है. लाइसेंस के लिए जल्द अप्लाई करने को कहा गया है. मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त कीर्ति श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
सुरक्षित ढंग से कोयला उत्पादन करना पहली प्राथमिकता : रामधारी
धनबाद : कोल इण्डिया सुरक्षा समिति सदस्य सह धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी ने मंगलवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कुसुण्डा क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। सबसे पहले महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों से नक्सा देख कर कोयला उत्पादन,परियोजना व सुरक्षा की विस्तृत जानकारी लिया।
उसके बाद कुसुण्डा के एडीआईसी उत्खनन परियोजना पहुँचकर कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इन्होने स्टुचरी मेन पावर बढ़ाने पर जोर देते हुए टीम ने परियोजना के हाईवाल देख आपत्ति जताई। लाईटींग को सुरक्षा के दृष्टी से और भी दुरूस्त करने की बात कही।
उन्होने ने प्रबंधन को हॉल रोड का ग्रेडियन को ठीक करने, वातानुकुल मौसम के अनुरूप रेस्ट सेल्टर में सुख-सुविधा, सेल्टर में पीने का पानी व्यवस्था, बेंच को ठीक करने, परियोजना में प्रकाश का समुचित व्यवस्था आदि करने पर जोर दिया। अधिकारियों के साथ ब्लास्टिंग स्थल, पम्प हाउस एवं सवस्टेशन का मुआयना किया और कहा कि आज माइंस में जो कमियां है उसे देखने आये हैं। सुरक्षा एवं उत्पादन में जो त्रुटियाँ मिली है जिसे उच्च प्रबंधन को अवगत करायेगें।
हमारा प्रयास रहेगा कि सुरक्षित ढंग से कोयले का उत्पादन हो और नियमित जल छिड़काव करने की बात कही। सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर चिन्ता जताई और कहा कि सुरक्षा में चुक के कारण हीं खदानों में दुर्घटना घटती है।
ध.को.क.संघ के अध्यक्ष सह सुरक्षा समिति सदस्य बीसीसीएल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान परियोजना में सुरक्षा की कई खामिया पाई गई है जिससे प्रबंधन को दुरूस्त करने की बात कही गई।मौके पर संघ की ओर से वीरभद्र सिंह उपाध्यक्ष सह प्रभारी, राजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय सचिव, महाबीर चौहान क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य, कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री, बजरंगी कुमार शाखा सचिव धनसार कोलियरी, सतेन्द्र कुमार दांगी शाखा सचिव गोधर कोलियरी मौजूद थें, वहीं प्रबंधन की ओर से पी.के. दुवे महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव बीसीसीएल,बी,के. गोयल महाप्रबंधक कुसुण्डा,ज्ञानेश्वर साहव आई एस.ओ,आर.पी. गुप्ता क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, संजय सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन आदि मौजूद थे।
हैवी ब्लास्टिंग से घर से लेकर स्कूल भवन की दीवारों में आई दरारें, खतरे में लोगों की जान
धनबाद : जिले में कोयला उत्पादन करने वाली बीसीसीएल बीसीसीएल अंतर्गत संचालीत होने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण हजारों लोगों के साथ स्कूल में शिक्षा पाने वाले स्कूली छात्रों का जीवन खतरे में आ गया है.
समय रहते अगर बीसीसीएल गंभीर नहीं हुई तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है.
दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जमीन फट गई है. झरिया बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा के 12 नंबर के लोग डर के साए में जीने को विवश है. क्योंकि भौरा देव प्रभा आउटसोर्सिंग खदान में लगातार हैवी ब्लास्टिंग के चलते आस-पास रहने वाले हजारों रैयतों निजी गुमान महतो हाई स्कूल पूरी तरह से जर्जर जमीन दोज होने के कगार पर है.
शराब पीने से मना करना बुजुर्ग को पड़ा़ महंगा, अपराधियों ने ले ली जान
धनबाद : धनबाद में एक बुजुर्ग को शराब पीने से मना करना इतना महंगा पड़ा़ कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी़ है.
धनबाद जिले के जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के समीप रहने वाले 55 वर्षीय चांदो यादव को शराब पीने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई. बुजुर्ग ने शराब पीने से इनकार किया तो उसकी हत्या अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी.
ब्रेकिंग्: आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्राध्यापक का स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान हुई मौत
धनबाद: आइआइटी आइएसएम धनबाद में मंगलवार को स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान एक प्राध्यापक की मौत हो गयी. माइनिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक यशवंत गुजाला अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने गये थे.
उस दौरान आइआइटी आइएसएम के स्वीमिंग पुल में कुल 28 लोग थे. इसमें प्राध्यापक, छात्र शामिल हैं. एक इंस्ट्रक्टर भी थे. अचानक यशवंत गुजाला डेंजर जोन में चले गये. जब तक दूसरे साथियों ने देखा तक तक उनकी मौत हो चुकी थी.
उसके बाद प्रोफेसर उझाला को एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर सहित संस्थान के वरीय अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस में डटे हुए थे. इस तरह की घटना पहली बार आइआइटी आइएसएम में हुई है.
धनबाद: आज 13 जून से आइआइटी आइएसएम में तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज होगा शुरू
धनबाद: आइआइटी आइएसएम में 13 जून से तीसरा झारखंड स्कूल इनोवेशन चैंलेंज शुरू होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री बहुउद्देशीय भवन का भी उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वह ओवल में पौधारोपण करेंगी.
झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का आयोजन नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) व आइआइटी (आइएसएम) का इनोवेशन हब कर रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना है. उनके इनोवेटिव आइडिया को एक बेहतर प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है.
प्रतिभागी छात्रों को अपने समुदायों की चुनौतियों को पहचान कर अपकी कल्पना और रचनात्मकता से वैज्ञानिक हल देना है. झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2023 की थीम ‘स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर एंड है’.
36 घंटे बाद रात के अंधेरे में जमीन खोद बच्चे का शव निकाला, कराया पोस्टमार्टम
झरिया : भौंरा में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मारे गए 10 साल जितेंद्र के शव को पुलिस ने जमीन खोद कर निकाला। हादसे के 36 घंटे बाद जमीन से बच्चे का शव निकाल कर गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम कराया गया।
इसके बाद शव को हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित श्मशान घाट में दफना दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार की रात दो बजे पांच लोगों को लेकर जहाजटांड़ दामोदर नदी किनारे दफनाए गए जितेंद्र के शव को गड्ढे से निकाला और उसके बाद सीधे पोस्टमार्टम हाउस लेकर चली गई। पोस्टमार्टम के लिए गए परसियाबाद के दो युवकों का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हीरापुर तेलीपाड़ा श्मशान घाट में दफना दिया गया।
इसके एवज में युवकों को कुछ राशि भी मिली है। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखे हुए हैं। किसी से कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।इस संबंध में मृतक के दादा अर्जुन यादव, मां मीना देवी ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को बुलाया था और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति ली थी।
जहां पर जितेंद्र को दफनाया गया था, वहां पर रात में दादा को लेकर पुलिस गई थी और शव को लेकर धनबाद चली गई।
बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार..?
दुंदीबाद में बूचड़खाना के कारण परिंदों का लगा रहता जमघट जो बना बाधक
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित लंबित मामलों के निराकरण के लिए 12 जून को उच्च स्तरीय बैठक होगी. सेक्टर 01 स्थित बोकारो परिसदन में मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी.
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी बोकारो जिला प्रशासन, बोकारो इस्पात प्रबंधन के पदाधिकारी व बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल होंगे.
आपको बता दें कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने एयरपोर्ट से उड़ान संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए शीतकालीन सत्र (दिसंबर-2022) में सदन में सवाल उठाया था. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद बोकारो विधायक ने मंत्री को पत्र लिखा.
आठ जून को मंत्री से फोन पर बात भी की थी. बोकारो विधायक श्री नारायण की लगातार पहल के बाद अंतत: बैठक रही है.
बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एमओयू जनवरी माह को दोबारा हुआ था. इसके बाद से ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर पर मेडिकल एयर एंबुलेंस व चार्टर्ड प्लेन के उतरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कॉमर्शियल विमान सेवा के लिए लाइसेंस सहित अन्य गाइडलाइन पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के हरी झंडी का इंतजार है.
बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की दिशा में सबसे बड़ी बाधा मौजूदा समय में बूचड़खाना है. एयरपोर्ट के पश्चिम की ओर मौजूद दुंदीबाद बाजार साइड में मौजूद बूचड़खाना को हटाना अनिवार्य है. बूचड़खाना के कारण परिंदों का जमघट लगा रहता है. यह हवाई जहाज की उड़ान में सुरक्षा दृष्टिकोण से सही नहीं माना जाता है. माना जा रहा है कि 12 जून को होने वाली बैठक में इन सभी मसलों का समाधान निकाला जायेगा और उड़ान संबंधित प्रक्रिया पूरी होगी. समस्या समाप्त होने के बाद डीजीसीआइ का दौरा होगा.
कुछ महीनों में उड़ान संभव होगा.
बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पहले एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए हर संभव कोशिश की, नतीजा निर्माण हो सका. अब उड़ान के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र में इस संबंध में सवाल किया था. कई दौर की वार्ता हुई है. उम्मीद है बैठक में रास्ता निकलेगा.
Jun 15 2023, 17:45