अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हुलाशगंज नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन, बिट्टू कुमार को बनाया गया नगर मंत्री
जहानाबाद :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हुलाशगंज नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमे नगर मंत्री बिट्टू कुमार को बनाया गया है। नवगठित इकाई की घोषणा जिला एसएफडी प्रमुख सुमन कुमार तथा जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने किया।
इसके पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा विचार परिवार के शुभचिंतकों के साथ बैठक आयोजित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का सांगठनिक मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने संगठन के कार्यक्रमों के बारे में बता कर दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर एसएफडी प्रमुख सुमन कुमार तथा गोपाल शर्मा ने कहा कि हुलाशगंज इकाई में विद्यार्थी परिषद का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है। विद्यार्थी परिषद का जोरदार आंदोलन का परिणाम आज मगध विश्वविद्यालय में सही समय पर प्रवेश परीक्षा और परिणाम सही हो रही है इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं आंदोलन और प्रदर्शन का सहारा लिए थे इसलिए नवगठित इकाई से यह उम्मीद है कि वो पूरी ऊर्जा के साथ हुलाशगंज में छात्र छात्राओं के समस्याओं का मुखर आवाज बनकर कार्य करेंगे तथा संगठन का विस्तार करेंगे।
विद्यार्थी परिषद अन्य संगठनों से भिन्न है हम भरत माता के प्रति श्रद्धा और भाव रखकर सैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं की आवाज बनकर कार्य करते है समाज विद्यार्थी परिषद की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है।
नगर मंत्री बिट्टू कुमार ने कहा की आज जिस प्रकार हम 20 कार्यकर्ताओं की टीम बनी है हम सभी मिलकर कार्य करेंगे एवम आने वाले समय में हुलासगंज क्षेत्र में एबीवीपी का झंडा बुलंद करेंगे। जिसमें आम छात्र छात्राओं का सहयोग आवश्यक है।
इस मौके पर अमित कुमार,अंकित कुमार,प्रिंस कुमार,मनीष कुमार, रूद्र कुमार, प्रतीक कुमार,राकेश कुमार एवम रोहित कुमार मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 14 2023, 19:51