किताबों से बाहर की दुनिया को पढ़ने का हुनर दिलाता है सफलता : शंकर कुमार
जहानाबाद : कुर्मा संस्कृति में आयोजित एक्सपीरियंसल लर्निंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष शंकर कुमार ने उक्त बातों को रखते हुए बताया कि धारा के विपरीत चल कर अर्जित ज्ञान को अपने विवेक, श्रम और दूरदर्शिता से आप किसी भी काम को सफलतापूर्वक सम्पादित कर सकते हैं।
भीषण गर्मी के कारण सभी विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य अस्थायी रूप से स्थगित हैं। आपदा में अवसर के अंतर्गत अध्यक्ष द्वारा सुझाए ऑनलाइन क्लासेज के प्रति बच्चों और अभिभावकों के रुझान ने कुर्मा संस्कृति को एक नई पहचान दी है। यहाँ फ्यूचर किड्स तैयार होते हैं। स्मार्ट क्लासेज से विद्यालय हाइब्रिड मोड में पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने के लिए अपनी दक्षता कई एक मौकों पर साबित करने में सक्षम रहा है।
ग्यारहवीं की पढ़ाई के लिए विद्यालय ने सीबीएसई पाठ्यक्रम के अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एडुराइज के साथ मिलकर जहानाबाद को प्लस टू की पढ़ाई के क्षेत्र में एक नये मुकाम पर ले जाने की तैयारी की है।
निदेशक ओम नारायण रोबोटिक्स और कोडिंग क्लासेज को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।जल्द ही बच्चे इसका लाभ लेते नज़र आएंगे. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा सहित सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।मुख्य वक्ता अध्यक्ष शंकर कुमार ने कई एक रोचक दृष्टांत द्वारा व्याख्यान को इंटरएक्टिव बनाये रखा अध्यक्ष स्वयं जहानाबाद से हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग के लिए कम ही समय में इन्होंने विशिष्ट ख्याति अर्जित की है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 12 2023, 19:06