कटिहार के गोबराही दियारा के जंगल में लगी भीषण आग, इलाके मे दहशत
कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा के जंगल में भीषण आग लगी है।
स्थानीय लोगों की माने तो आग धीरे-धीरे फैलता जा रहा है और यह आग एक दिन पहले से ही लगा हुआ है।
गंगा नदी के उस पार जंगल नुमा पूरा दियारा इलाके में पहुंचने का एकमात्र जरिया केवल नाव ही है और इस इलाके में लोगों का बसेरा भी बेहद कम है, इसलिए आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।
कुछ लोगों की माने तो दियारा के लोगों के द्वारा ही जंगल सफाई करने के लिए आग लगाया गया था जो आग फैलने लगा है। गंगा नदी के पार कुर्सेला नगर पंचायत से भी आग की लपटे देखे जा सकते हैं।
लोग बताते हैं इस इलाके में बड़ी संख्या में नीलगाय और जंगली सूअर है। जंगल में आग लगने के कारण इन जानवरों में भागदौड़ की स्थिति मच हुआ है। धीरे-धीरे आग के लपटे उठते रहने के कारण पूरे इलाके में दहशत बना हुआ है।
कटिहार से श्याम





Jun 09 2023, 15:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k