बीते बुधवार को लौट रहा बारात की गाड़ी पलटने से दो की मौत की खबर पर पिड़ित परिवार से मिलकर माले नेता दी सांतवाना।
मृतक के परिजनों को सरकार से पांच लाख मुआवजा की किया मांग।
जहानाबाद बीते मंगलवार को कूर्था थाना क्षेत्र के ग्राम कोदमरैइ से शादी हेतु बारात निकली थी,जो देवकुंड धाम से शादी करके लौटने के क्रम में बीते बुधवार को शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के चैनपुर बद्री गढ़ के बीच में पिकअप गाड़ी पलटने से दो युवक की मौत तथा दर्जन लोग घायल हो गए थे।
मृतक के परिवार के घर मिलने पहुँचे भाकपा - माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव, कांग्रेस के प्रखंड सचिव डॉक्टर विनय यादव, राजद के प्रखंड सचिव डोमन दास, असलम अंसारी, सारे पीड़ित परिवारों से मिलकर इस दुःख की घडी में परिवारों को संतावना दिए ,और महागठबंधन के सारे नेताओं ने सरकार से मांग किया की अति शीघ्र
मानक के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मुआवजा दिया जाए। बताते चले की अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत कोदमरई गाँव के छोटे पासवान के पुत्र राज किशोर पासवान का देवकुण्ड़ धाम में शादी समारोह से लौटते वक्त शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के बद्री गढ़ चैनपुर के बीच में पिकअप गाड़ी पलटने से पिकअप पर सवार सूरज पासवान उम्र 05 वर्ष, राजीव पासवान उम्र 12 वर्ष दो की मृत्यु घटना स्थल पर हीं हो गया था।धीरज कुमार और कोमल कुमारी दो को पटना पीएमसीएच मे रेफर किया गया है, एवं दर्जनों लोग घायल है।
जो अरवल हॉस्पिटल में इलायजरत है। सरकार से हम लोग मारे गए लोगों को मुआवजा के साथ-साथ घायल हुए लोगों को इलाज के लिए परिवार को भी पैसा मिले इसकी भी मांग करते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 08 2023, 21:58