जहानाबाद में स॑गठन को प॑चायत से लेकर बुथ स्तर तक मजबुती के लिए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया बैठक।
प्रदेश द्वारा प्रस्तावित कर्पूरी स॑वाद कार्यक्रम घर घर पहुंचे--सा॑सद
जहानाबाद -जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल उपस्थित हुए। वही बैठक में संगठन को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को विस्तार करने पर बिचार किया गया।15 जून से 20 जून तक प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित करने एवं संगठन को धारदार बनाने की बात कही गई।
सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कहा कि प्रदेश द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम कर्पूरी संवाद का हर पंचायत, टोले , कस्बे तक आयोजन कर मुख्यमंत्री द्वारा अतिपिछड़ा के लिए गए कार्यों को लोगो को बताने का कार्य करे।सांसद ने कहा की कार्यकर्ता को संगठन को विस्तार में कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे।प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश में बेरोजगारों का फौज खड़ी कर दी है ।राहुल कुमार ने कहा सभी पंचायतों में लोगो को जागरूक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यों को बताने का काम करे।कार्यकर्ता पार्टी के रीड़ होती है,पार्टी को मजबूत करने केलिए कार्यकर्ताओं को हर सुख दुःख में शामिल होंगे।कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी पूनम कुशवाहा,प्रदेश सचिव रंगनाथ शर्मा,निरंजन केशव प्रिंस,दिलीप कुशवाहा,महेंद्र कुमार सिंह, रामभवन सिंह कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,कमलेश कुमार वर्मा,विनय कुमार सिंह,प्रेम कुमार पप्पु, चंदन कुमार,प्रमिला कुशवाहा,सियामनी देवी,रणधीर पटेल,गुलाम मुर्तजा अंसारी,पंकज शर्मा,फेकन चौधरी,रौशन कुमार,सुनील पांडेय,संजय विश्वकर्मा,नरेंद्र किशोर सिंह,कृष्ण मुरारी शर्मा, हारेराम शर्मा ,श्यामदेव चंद्रवंशी,उमेश बिंद,जुगेश दास,जुडागी मांझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 08 2023, 14:26