जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में महागठबंधन समन्वय समिति की हुई बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
जहानाबाद : जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के अध्यक्षता में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक जदयू जिला कार्यालय में किया गया। जिसका संचालन दिनेश प्रसाद जिला सचिव सीपीआई (एम )ने किया। जिसमें पार्टी महागठबंधन के सभी साथी उपस्थित हुए।
इस बैठक में 15 जून को जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में केंद्र सरकार की जन विरोधी जाति गणना महंगाई , बेरोजगारी ,संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग ,संविधान लोकतंत्र बढ़ते हमले, दलित गरीब के आवास खाद्य व अन्य योजनाओं में कटौती ,किसानों की आय दोगुनी करने एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार सभी फसलों तक करने और उन्माद उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने जैसी मुद्दे को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन दलों द्वारा आगामी 15 जून 2023 को संयुक्त धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इसी कार्यक्रम तहत हर एक प्रखंड मुख्यालय में 8 से 10 तारीख तक प्रखंड समन्वयक समिति का गठन करना, जिसमे 8 जून मोदनगंज , घोषी हुलासगंज,एवं 9जून को मखदुमपुर रतनी एवम् 10जून को काको एवम् जहानाबाद में महागठबंधन प्रखंड समन्वय समिति का बैठक आयोजित की जाएगी।
11जून से 14जून तक प्रखंड के हर पंचायत में प्रचार-प्रसार कर 15 जून को प्रखंड मुख्यालय में महा धरना का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर,माले नेता श्याम पांडेय, सीपीआइ एम नेता रामप्रसाद पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर), पम्पी शर्मा, सीपीआइ रणधीर पासवान, जगदीश प्रसाद सीपीआईएम, परमहंस राय प्रधान महासचिव राजद एवम् जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह,जदयू प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,श्याम देव चंद्रवंशी,गुलाम मुर्तजा अंसारी,मुरारी यादव,मधेश्वर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 07 2023, 18:29