भीषण आगलगी में तकरीबन चालीस घर जलकर राख, 50 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान
कटिहार : जिले के कुरसेला प्रखंड के पत्थर टोला गांव में लगी भीषण आग में तकरीबन चालीस घर जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ललीन महतो के घर में खाना बनाने के क्रम मे आग लग गई। जब तक घर वाले कुछ समझ पाते हवा तेज होने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे घर मे आग फैलती चली गई।
इस भीषण गर्मी में आग की तेज लपटों की तपीस से कोहराम मच गया। आग इतनी विकराल हो चुकी थी के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से भाग रहे थे। चारों तरफ मानो कोहराम मच गया था ओर लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी ।
आग इतनी भयावह हो गई थी के किसी भी घर से एक समान भी बाहर नही निकाला जा सका । लोगों के आंखों के सामने उनका आशियाना जलकर राख हो गया।
आगलगी के दौरान घरों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। जिससे आग और बेकाबू हो गया । वहीं इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ कुरसेला थाना में मौजूद मिनी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दमकल से आग बुझाने का कार्य किया जाने लगा पर आग इतनी भयावह थी की एक मिनी दमकल से बात नही बन रही थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नजदीकी थाने से दो मिनी दमकल और मंगवाया गया और बड़े दमकल के लिए कटिहार सूचित कर दिया गया । चारों दमकल व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।
इस आगलगी में तकरीबन 50 लाख की अनुमानित क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है ।
कटिहार से श्याम
Jun 07 2023, 09:41