कौशल विकास एवं उद्यमिता म॑त्रालय के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण
जहानाबाद : जेएसएस अरवल द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में करीब 20 फलदार वृक्ष लगाए गए। वही सभी लगाएं गये वृक्षों का घेराव भी साथ साथ किया गया, जिससे, वृक्षों का नुकसान नहीं हो सके।
वही, जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलाया जा रहा प्रशिक्षण का आज पांचवा दिन एवं समापन था,। सभी प्रतिभागियों प्रशिक्षणार्थियों को फ्लावर मिल, ब्रेड मेकिंग, एवं बैदराबाद में सिलाई कटाई उद्योग का अवलोकन कराया गया ,एवं उससे संबंधित विशेष रूप से जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक रोशन कुमार , प्रशिक्षक दिव्या अग्रवाल एवं संस्थान के सभी पदाधिकारी अनुदेशक एवं सभी समस्त स्टाफ गण कर्मचारी गण उपस्थित थे। आज मेन सेंटर में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।
निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि स्वच्छ तथा सुन्दर जगहों पर भगवान निवास करते हैं इसे हम लोगो को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, एवं अगल-बगल पास पड़ोस को नाली - गली की सफाई स्वयं एवं खुद करनी चाहिए, जिससे हमारा वातावरण सुंदर एवं स्वच्छ हो।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 06 2023, 18:23