पर्यावरण दिवस पर एस.एस. कॉलेज महाविद्यालय के इको क्लब के द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया
जहानाबाद : पर्यावरण दिवस के मौके पर एस. एस. कॉलेज महाविद्यालय के इको क्लब के द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। पर्यावरणीय महत्व के इस अभियान में इको क्लब के पर्यावरण मित्रों एवं एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
इको क्लब के संयोजक सह जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० प्रवीण दीपक ने उपस्थित स्वयंसेवकों को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के बीच हरित चेतना का निर्माण और विकास करना है। वहीं ज़मीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देकर विभिन्न प्रकार के प्रदुषण से मुक्ति में सहभागी भी बनना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाविद्यालय के संस्थागत सामाजिक दायित्व कार्यक्रम नीति के तहत महाविद्यालय के एन.एस.एस इकाई द्वारा गोद लिए हुए गांव कालुपुर में भी वृक्षारोपण कार्य किया गया। इसके तहत औषधीय गुणों से भरपूर तेजपत्ता ,नीम , हरसिंगार, चंपा आदि का पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने स्वयंसेवकों से कहा कि सर्वव्यापी पर्यावरण प्रदूषण से पृथ्वी पर मौसम , परिवेश और मानवीय जीवन की परिस्थितियों में तेजी से बदलाव आ रहा है। कुशल अपशिष्ट प्रबंधन , प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग, पुनर्चक्रण व पुनः प्रयोग कर हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने जैव विविधता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के लिए हरसंभव प्रयास करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय , डॉ० श्यामाकांत शर्मा , इको क्लब के कप्तान आदित्य कुमार , उप कप्तान सुषमा कुमारी , ओमप्रकाश कुमार, आरती कुमारी ,जिया कुमारी , वंदना कुमारी , वर्षा कुमारी , संध्या कुमारी आदि शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 05 2023, 16:29