जहानाबाद जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए, कही यह बात
जहानाबाद जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस हृदयविदारक घटना से मैं निःशव्द हूं। और मेरी भी मृतकों ओके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।
जिन्होंने हादसे में अपना सब कुछ खो दिया ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन परिवारों को इस असहाय दुख को सहने शक्ति दे और इस घटना घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हो।जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने का की इतनी बड़ी चूक और लापरवाही की जवाबदेही निश्चित ही तय होनी चाहिए।सरकार लाख मुआवजा दे ले लेकिन क्या लेकिन क्या उसे किसी परिवार का खोया सदस्य लौटकर आ जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए गोदी मीडिया ने लगातार मुआवजे की खबर चलाना और भी शर्मनाक है हमारी मांग है
कि देश के रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे और घटना की उच्चस्तरीय जांच हो ।जाचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि 1956 में तमिलनाडु के अरियलपुर में हुए हादसे के बाद तत्कालीन रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। इसी तरह 1999 में असम के गैसल में हुई रेल दुर्घटना के बाद तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। लेकिन नैतिकता के ऐसे उच्चतम उदाहरण की उम्मीद केंद्र सरकार की मौजूदा सरकार से करना बेकार है। रेल मंत्री ने मीडिया के सामने जो ढिंढोरा पीटा कवच के आने से रेल दुर्घटनाएं रुकेगी लेकिन यह दुर्घटना बता रही है कि रेलवे
सुरक्षा के लिए सरकार कितनी गंभीर है इसमें प्रधानमंत्री जी को जिम्मेवारी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कल तक रेलवे के जितने भी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते थे आज इसकी सच्चाई खुल गई।यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार है हर मोर्चे पर विफल है नाकामी है। संवेदनशील संवेदनहीन सरकार है।
इस प्रदेश सचिव रंगनाथ शर्मा,महेंद्र कुमार सिंह,रामभवन सिंह कुशवाहा,
जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु, गुलाम मुर्तजा अंसारी,रामप्रवेश कुशवाहा, हरेराम शर्मा,विनय कुमार सिंह, प्रेम कुमार पप्पु,चंदन कुमार, रणधीर पटेल,सुमन पटेल त्रिलोकी बिंद,बिनोद दांगी,अजीत शर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने शोक व्यक्त किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 04 2023, 16:57