नंदनपुरा के लोग हैं अतिक्रमण से परेशान, प्रशासन से कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर स्थित टेहटा के समीप अवस्थित नंदनपुरा गाँव में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर लोग निजी अमीन बुलाकर अपने घरों की नापी करवा रहे हैं।
इसी के मद्देनजर नंदनपुरा निवासी अनुशक्ति सिंह ने निजी अमीन बुलाकर अपने ही घर की नापी कराई और संतुष्ट हुए कि हमारे द्वारा किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं है लेकिन हर साल लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर गलियों को और संकीर्ण किया जा रहा है।
अनु शक्ति सिंह ने कहा है यहां लोग सहुलत नहीं देख रहे हैं धीरे-धीरे गली को संकीर्ण करते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों का आना जाना मोटरसाइकिल का आना जाना काफी मुश्किल हो गया है। स्थिति ऐसी हो गई है की गली छोटा होते होते मात्र 3 फिट का रह गया है लोग नया नया मकान बना रहे हैं। लेकिन रास्ते के लिए जमीन नहीं छोड़ रहे हैं जिसकी वजह से भविष्य में और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
मालूम हो कि अनूप शक्तिसिंह तलवारबाजी संघ एवं कराटे संघ के सचिव भी हैं। इन्होंने कहा कि हमने लोगों की सहूलियत के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन उल्टा हमें ही सुनना पड़ता है। इसलिए अब अंचलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई के लिए हम आवेदन देंगे और प्रशासन के द्वारा जो भी उचित कार्रवाई की जाएगी उसका हम स्वागत करेंगे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 03 2023, 16:32