बिजली विभाग के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, लचर व्यवस्था के खिलाफ कार्यालय पहुंचे जताया विरोध
धनबाद। गुरुवार को बिजली की समस्या से त्रस्त झरिया के युवाओं ने बच्चों संग समाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के सहयोग से बिजली कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान में न तो विभाग के एसडीओ और न ही कोई अन्य जावेबदेह अधिकारी मौजूद थे।
हाथों में तख्ती लिए लोगों में विभाग कर प्रति आक्रोश साफ देखा जा सकता था। इस दौरान यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से झरिया की जनता पानी और बिजली के लिए तरस रही है पर कोई देखने वाला नहीं है।
चार दिनों से बिना आंधी पानी के ही पूरे झरिया में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है लोग न तो अपना वयापार कर पा रहे हैं और न ही ग्रहणी घर मे अपना काम। बिजली के बिना बच्चे गर्मी की छुट्टी में मिले होमवर्क तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मौजूद लोगों ने अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने और कार्य मे लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। वहीं प्रदर्शन में शामिल मनुव्वर सोलंकी ने बताया कि पिछले कई दिनों से इंदिरा चौक में लगा एक स्विच खराब है जिस कारण पूरे झरिया का लोड एक ही स्विच पर है।
ऐसे में पूरे झरिया में कहीं भी फाल्ट होता है तो उसे ठीक करने के लिए पूरे झरिया का लाइन बंद किया जा रहा है अगर वह स्विच बन जाती है तो आधी समस्या दूर हो जाएगी। सनोज कुमार ने बताया कि थोड़ी सी बारिश और आंधी के बाद फाल्ट दूर करने में विभाग के कर्मियों को घण्टो लग जाता है। कारण पूछने पर कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि ये सामान नहीं है वो समान नहीं है।
इस लिए विभाग द्वारा झरिया में अविलंब तार सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जाए और मॉनसून से पहले विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारियों से मिल एक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर अखलाक अहमद, सनोज साव, मोईन अख़्तर, मनुव्वर सोलंकी, नदीम गद्दी, राजेश राय, दानिश खान, अरबाज, शमशेर, तबरेज, टिंकू, पवन अग्रवाल, प्रकाश वर्मा, शामू वर्मा, प्रेम कुमार, कमलजीत सिंह, प्रेम , छोटन,अजीत आदि मौजूद थे।
Jun 02 2023, 09:28