हेमंत से मिले अमितेश, बलियापुर में हवाई सेवा का उठाया मुद्दा
बलियापुर सीओ ने 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर नक्शा के साथ भेजी थी रिपोर्ट, बावजूद नहीं बनी बात
धनबाद : धनबाद कोयलांचल में चहुंओर एयरपोर्ट की मांग हो रही है परंतु जिले के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर से जैसे अपनी आंखें मूंद ली है और लगता है कि हाथ पर हाथ धर बैठ गये हैं। ऐसे में झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।
मुख्यमंत्री से उन्होंने बलियापुर में हवाई अड्डा के लिए चिन्हित 642 एकड़ जमीन पर हवाई सेवा शुरू कराने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है।
अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से कहा है कि धनबाद में हवाई सेवा नहीं रहने से धनबाद में स्थित बीसीसीएल, आइआइटी आइएसएम, डीजीएमएस, टाटा, एमपीएल और हर्ल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां उपेक्षित हैं। छह जुलाई 2018 को निदेशक नागरिक उड्डयन संचालन परिवहन नागर विमानन विभाग झारखंड ने धनबाद के उपायुक्त को धनबाद में हवाई अड्डा के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया था।
बलियापुर के अंचल अधिकारी ने इसके आधार पर 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर मौजावार जमीन का विवरण के साथ भेजा था। पुन: उक्त भूमि का नक्शा जिसमें धनबाद स्टेशन, उपायुक्त कार्यालय, गोविंदपुर चौक आदि मुख्य स्थानों के बीच की दूरी को दर्शाते हुए अंचलाधिकारी ने एक नवंबर 2021 को नक्शा के साथ जमीन का व्यौरा भेजा था। इसके बावजूद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। धनबाद में हवाई सेवा शुरू होने से नए-नए व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे। इससे रोजगार का रास्ता खुलेगा।
अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि धनबाद में जल्द हवाई सेवा शुरू कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू कराएं।
May 31 2023, 17:51