महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का किया निरीक्षण
कटिहार : शहर में आज नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 1 में जल-नल योजना द्वारा आ रहे पानी का लोगों के घर घर जाकर पाइपलाइन एवं पानी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में महापौर द्वारा लोगों से जल-नल द्वारा आ रहे पाइपलाइन द्वारा पानी की गुणवत्ता जानी।
वहीं दूसरी ओर महापौर के द्वारा बुडको कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ड्रेनेज प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया।
बताते चलें कि कटिहार शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर ड्रेनेज प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर शहर के पानी को बाहर निकालने के लिए डंपिंग पॉइंट सहित ड्रेनेज नाला का निर्माण किया जा रहा है।
महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा तीनगछिया से लेकर रोजितपुर तक ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।
महापौर द्वारा जल-नल योजना में भी बहुत सी खामियां देखी गई एवं कंपनी के इंचार्ज को सख्त निर्देश दिया एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट बनने से लोगों को हो रही कठिनाई को भी लेकर कंपनी के लोगों से बात कर सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।
वही बूडको कंपनी द्वारा पुलिस लाइन में बनाए जा रहे जल मीनार का भी महापौर द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम, बुडको कंपनी के कार्यपालक अभियंता एवं निर्देशक ईश्वरी प्रसाद सिंह, सह कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार, स्कूटीव इंजीनियर सुनील मिश्रा एवं अन्य कंपनी एवं नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कटिहार से श्याम
May 31 2023, 11:04