*मुखिया की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने सरकार से की यह मांग*
कटिहार : पूरे बिहार में मुखिया की सुरक्षा और सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके के प्रतिनिधियों की सम्मान नहीं देने की आरोप लगाते हुये कटिहार में विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
कटिहार के चंद्रकला गार्डन में जिला मुखिया संघ के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में 50 से अधिक मुखिया की हत्या हो चुका है। हाल में भी इस तरह की दो घटनाएं सामने आई है लेकिन सरकार न तो मुखिया की सुरक्षा और न ही सम्मान को लेकर गंभीर है।
उन्होंने कहा मुखिया अपने घर में ही असुरक्षित है। ऐसे में पंचायत के लोगों को कैसे सुरक्षित कैसे रखेंगे। जहां तक मुखिया की सम्मान की बात है बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है और अधिकारी ग्रामीण प्रतिनिधियों के सम्मान नहीं करते हैं।
कटिहार की मुखिया संघ के कई प्रतिनिधियों ने भी जिला के तमाम प्रखंडों के उपस्थिति में मुखिया के सम्मान और सुरक्षा को लेकर सरकार को विशेष गंभीर होने का आग्रह किया।
कटिहार से श्याम
May 31 2023, 09:44