धनबाद:अनवर उर्फ चाइना गोलीकांड में एक गिरफ्तार,एसएसपी ने कहा नए लोगों को लालच देकर अपराधी कर रहे हैं गैंग में शामिल
धनबाद:-पिछले दिनों भूली के बाईपास रोड में वासेपुर के मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने फैजान नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, खोखा, और तीन गोली भी बरामद किया है।
इस बाबत रविवार को पुलिस मुख्यालय में एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाईपास रोड स्थित एक होटल में ये सभी पार्टी कर रहे थे और इन्हीं के द्वारा अनवर उर्फ चाइना डब्लू को वहां बुलाया गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस मे ही उलझ गए और यह घटना घटी। इसके अलावे घटना की कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम में भूली और बैंक मोड़ थाना प्रभारी शामिल थे। फिलहाल अपराध में शामिल एक अपराधी फैजान अहमद की गिरफ्तारी हुई है और उसी के निशानदेही पर पिस्टल बरामद किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि फैजान सहित घटना में कुल तीन अपराधी शामिल थे। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे एसएसपी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान के कारण यह पता लगा है कि फिलहाल यह मामला वासेपुर के गैंग से जुड़ा नहीं है। हालांकि ये अपराधी किसी न किसी गैंग से जुड़े ही होंगे जिसकी जांच चल रही है।
नए लोगों को लालच देकर गैंग में शामिल करने की हो रही है कोशिश : एसएसपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों पुलिसिया कारवाई के दौरान गैंग्स के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसके बाद से अपराधियों द्वारा लगातार नए लड़कों को बहला फुसला कर और लालच देकर गैंग में शामिल कराया जा रहा है। ऐसे लड़कों और उनके परिजनों को हम सतर्क करना चाहेंगे कि वे अपराधियो के लालच में न आएं क्योंकि आखिर में आपराधिक तत्व के लोगों अंजाम बुरा ही होता है और जेल जाना ही पड़ता है।
वे अपने भविष्य को खराब न करें। यह जान लें कि वे किसी प्रकार का भी क्राइम करेंगे तो उन्हें पुलिस के शिकंजे में फंसना ही है और कानून उनपर कड़ी करवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि अनवर गोलीकांड में भी गिरफ्तार फैजान के साथ यही हुआ है। वो सीधे रूप से इस कांड में संलिप्त नहीं था।
May 28 2023, 16:56