जिला मारवाड़ी समेलन 4 जून को 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों करेगा सम्मानित
धनबाद। जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आगामी 4 जून को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
देश के सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता भावीन जे साह मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि समारोह में सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे शिक्षा, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्मशाला, पनशाला एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ रूप से काम कर रहा है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। बिना किसी सरकारी सहायता के समाज में मानव हित के लिए कार्यरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन गोयनका, अशोक केडिया, आरबी गोयल, संजीव अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, दीपक रूईया, शेखर शर्मा, राजेश अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।
May 27 2023, 20:41