*झामुमो की 88 सदस्यीय जंबो जिला कमेटी घोषित, पुराने का पत्ता साफ, नए को मिला मौका
धनबाद : झामुमो की 88 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा बुधवार को की गई। जिलाध्यक्ष और सचिव की घोषणा के लगभग दो महीने बाद जिला समिति का विस्तार किया गया। कमेटी में नए चेहरों को तरजीह दी गई।
पुराने कई नेताओं का पत्ता कट गया।
झामुमो के केंद्रीय नेता विनोद पांडेय ने गुरुवार को धनबाद जिला झामुमो कमेटी के विस्तार पर अपनी मुहर लगाते हुए इसे घोषित कर दिया। कमेटी में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू और पूर्व सचिव पवन महतो को भी बतौर सदस्य जगह दी गई।
जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता और भूली के जमीन कारोबारी संजय पंडित को भी जिला कमेटी में जगह दी गई है। जिला झामुमो कमेटी में विधायक मथुरा महतो और केंद्रीय कमेटी के नेता के करीबियों को तरजीह दी गई है।
पुराने नेताओं से नई कमेटी का किनारा
झामुमो ने इस बार जिलाध्यक्ष और जिला सचिव पद पर नए चेहरे को मौका देकर यह संकेत दे दिया था कि इस बार नए चेहरों को मौका मिलेगा। पुराने नेताओं में कार्तिक महतो, डोरा मंडल, मनीर मस्तान, हरिपद रवानी को इस बार जगह नहीं मिली। युवाओं को भी कमेटी में तरजीह दी गई है। विधायक मथुरा महतो, अमितेश सहाय, डॉ नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल, अशोक मंडल को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
जिला सचिव की पत्नी को भी कमेटी में जगह
झामुमो के जिला सचिव मन्नू आलम की पत्नी हसीना खातून को भी कमेटी में जगह दी गई है। हसीना खातून जिला परिषद की सदस्य भी हैं। हालांकि झामुमो के 10 से अधिक जिला परिषद सदस्यों को कमेटी में जगह नहीं मिली है, इसको लेकर भी पार्टी के नेता दबी जुबान से सवाल उठा रहे हैं।
समीर रवानी को बनाया जिला प्रवक्ता
झामुमो ने युवा नेता समीर रवानी को जिला प्रवक्ता बनाया है। पिछली बार जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के करीबी अरूनव सरकार को यह जिम्मेवारी मिली थी लेकिन इस बार उन्हें जिला कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। समीर ने इस जिम्मेवारी के लिए झामुमो के केंद्रीय नेताओं का आभार जताया है।
May 26 2023, 09:09