/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के बीच जेएमएम नेता के साथ महाप्रबंधक का हुआ वार्ता ,आंदोलन स्थगित dhanbad
अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के बीच जेएमएम नेता के साथ महाप्रबंधक का हुआ वार्ता ,आंदोलन स्थगित

धनबाद: कतरास क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के महाप्रबंधक के साथ झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी के साथ शनिवार को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई वार्ता के बाद एसटीजी डेको जेभी आउटसोर्सिंग कंपनी में 21 मई 2023 को आयोजित अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया है.अजमुल अंसारी ने बताया कि महाप्रबंधक ने उनसे समय मांगा है उनकी 3 सूत्री मांग स्थानीय लोगों को 75% रोजगार पानी,बिजली तथा क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने आदि मांगों पर वार्ता हुई. 

वार्ता के बाद तत्काल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है.महाप्रबंधक ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई वार्ता में उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.

 वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हराधन रजवार, नकुल चंद्र महतो, सपन बनर्जी,धीरेंद्र रवानी, प्रवीण कुमार लाला, उमाशंकर, मो शकील अहमद, नाथ मुनि दुबे, मनोरंजन दसौंधी, दिलीप मिश्रा जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक जीसी साहा,क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी अमित कुमार, परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच का जायजा

लचर व्यवस्था देख सीएस और अस्पताल उपाधीक्षक को लगाया फटकार

धनबाद। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज तथा अजय कुमार सिंह शनिवार को धनबाद पहुंचे। यहां उन्होंने सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच जाकर स्वास्थ व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।

 संयुक्त सचिव अस्पताल के ओपीडी, पैथोलॉजी, ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण केंद्र, वार्ड, बाथरूम, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूता विभाग का जायजा लिया। जहाँ उन्हें भारी अनियमितता दिखी जिसके बाद उन्होंने ने सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा और अस्पताल के उपाधीक्षक संजीव कुमार प्रसाद को जमकर फटकार लगाई। 

संयुक्त सचिव को मिली कई खामियां

निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव आई विभाग पहुंचे जहां मरीजों के लिए इलाज के लिए लाखों की लागत से खरीदी गई मशीन बंद पड़ा मिला और डॉक्टर की मौजूदगी में पुरानी तकनीक से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। 

उन्होंने मशीन चालू करने को कहा लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टर इस में नाकाम हो गए, जिससे संयुक्त सचिव बिफर पड़े और कहा की जब इन्हें मशीन स्टार्ट करना नहीं आता तो यह मरीजों का इलाज क्या करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वय प्रसूता विभाग पहुंचे, प्रसूता महिलाओं के लिए बने बाथरूम के दरवाजे पर ओन्ली फॉर स्टाफ लिखा मिला। 

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वाली महिला के लिए इसे बनाया गया है लेकिन यहां मौजूद स्टॉफ़ इस बाथरूम को खुद यूज करती है और मरीजो को बाहर भेजती है इन सभी पर कार्यवाही की जाएगी। प्रसूता वार्ड में भर्ती तमन्ना परवीन ने संयुक्त सचिव को बताया कि उन्हें कल से भोजन नहीं दिया गया है आज का नाश्ता भी नहीं मिला है जिसे सुन वे एक बार फिर से बिफर पड़े और अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ सिविल सर्जन उपाधीक्षक को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद खाना देंगे नहीं तो भूखे मरने देंगे क्या।

धनबाद: पत्रकार गोलीकांड के विरोध में दिया गया धरना, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग हुई तेज


जब तक राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं लागू होता तब तक पत्रकार खुद को असुरक्षित करेंगे महसूस : योगेश सोनी

धनबाद। धनबाद के बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो पर पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना के विरोध में शनिवार को झरिया प्रेस क्लब झरिया और आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आक्रोश रैली निकाल रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। 

आक्रोश मार्च झरिया से शुरू होकर धनसार मोड़, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची और फिर यहां पत्रकारों द्वारा एक दिवसीय धरना देकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। धरना में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता सहित कई समाजसेवी भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

 इस दौरान धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह झमुमो महानगर अध्यक्ष जेपी वालिया, गौशाला शांति समिति की अध्यक्ष सावित्री पांडेय ने धरना में शामिल होकर अपना नैतिक समर्थन दिया। प्रवीर पर गोली चलानेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ - साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। धरना को सम्बोधित करते हुए झरिया प्रेस क्लब के सचिव सह आल इंडिया स्मॉल एन्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र जैसवाल उर्फ बंटी ने कहा कि अगर पत्रकार सच लिखता है तो कभी उसपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो कभी उसपर हमला होता है। बीते दिनों बलियापुर की घटना यह दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है। 

वहीं एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में लागू नहीं हो जाता तब तक राज्य भर के पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे और अपराधी इसी तरह पत्रकार को अपना निशाना बनाता रहेंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से प्रवीर महतो पर हमले के सभी आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ताकि कोई भी पत्रकारों के साथ ऐसा कृत्य करने से पहले दस बार सोंचे। 

उन्होंने धरना के माध्यम से राज्य भर में पत्रकारों पर हुए फर्जी मामलों की सीआईडी जांच करने और राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग मुख्यमंत्री से की। मौके पर कतरास प्रेस क्लब के महासचिव बिनोद रजक, झरिया प्रेस क्लब के राकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, संजय सिंह, सतेन्द्र चौहान, बबन झा, रोबिन दत्ता, अभिषेक सिंह, बसंत विश्वकर्मा, अशोक कुमार, विक्की कुमार, हरेंद्र चौहान सहित दर्जनों पत्रकार और छायाकार मौजूद थे।

धनबाद जिला भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न,प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,ने कहा मोदी के कार्यक्रम का लांभ देश के साथ विदेश को भी

धनबाद। धनबाद जिला भाजपा महानगर की ओर से शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मौजूद रहे। 

कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और शक्तिशाली हो रहा है। नरेंद्र मोदी के सरकार में बने कार्यक्रम का लाभ देश को तथा विदेशों को भी प्राप्त हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए देश में 215 करोड़ वैक्सीन दिया गया। 

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों देशों को भारत की ओर से वैक्सीन दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के 9 वर्ष में ऐतिहासिक विकास यात्रा हुई। इस उपलक्ष्य पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। महा जनसंपर्क अभियान का लक्ष्य नरेंद्र मोदी के सरकार मे हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस महा जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं सहित सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे। 

राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड की जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार में जनता त्रस्त है। इस सरकार में झारखंड का विकास रुक गया है। जनता को ना बिजली मिल रही है, ना पेयजल मिल रहा है। नगर निगम का चुनाव नहीं करवा कर सरकार विकास को रोकने का कार्य कर रही है। खनिज संपदा की लूट मुख्यमंत्री स्तर पर हो रही है। बैठक का संचालन महामंत्री श्रवण राय तथा नीतिन भट्ट ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने दिया। प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियंका पाल, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, मानस प्रसून, रूपेश सिन्हा,मिल्टन पार्थसारथी,रमा सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

नरेंद्र मोदी की सरकार में धनबाद लोकसभा क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है : पशुपतिनाथ सिंह

धनबाद। धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा महा जनसंपर्क अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को हम सभी संकल्पित होकर समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के फल स्वरुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है किसी भी वैश्विक समस्या या गंभीर विषय पर पूरे विश्व की नजर रहती है कि नरेंद्र मोदी का क्या विचार होगा ? महा जनसंपर्क अभियान और आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने वाला कार्यक्रम साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में धनबाद लोकसभा क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है।

धनबाद जिला महानगर में सफल होगा महाजनसंपर्क अभियान और आजीवन सहयोग निधि कार्य्रकम : राज सिन्हा

इस अवसर पर धनबाद के विधायक श्रीमान राज सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान तथा आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम मे धनबाद जिला महानगर मे सफल होगा,यहाँ के कार्यकर्ता जो भी कार्यक्रम मिलता है पूरे मनोयोग से उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करते हैं।

धनबाद: सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया की ओर से गोविंदपुर में सम्मेलन आज, जुटेंगे देश भर से चिकित्सक

धनबाद: गोविंदपुर. सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (सेमी) की ओर से शनिवार को पार्कलेन रिसोर्ट कौआबांध, गोविंदपुर में इमरजेंसी मेडिसिन पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें चेन्नई , हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ व रांची के नामचीन चिकित्सक के अलावा सेमी के तेलंगाना राज्य सचिव विधायक डॉ सुधाकर रेड्डी, डॉ एम राजदुराई, डॉ इमरोन, डॉ श्रीनाथ टीएस, डॉ सुदीप, डॉ रामयाजीत, डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी आदि भाग लेंगे. 

शुक्रवार को यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अपराजिता प्रियदर्शिनी व धनबाद के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ एमआर महापात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दी. कहा कि मुख्य अतिथि आइएमए के झारखंड अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह होंगे. सम्मेलन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा .

 इधर, सम्मेलन के पूर्व सेमी के जीवन रक्षक प्रशिक्षकों ने आइआइटी आइएसएम परिसर में संकाय व छात्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण का आयोजन किया. डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी, डॉ इमरोन सुभान, डॉ तेजस्वी व डॉ सुधाकर द्वारा दिखाया गया कि कार्डियक अरेस्ट में पीड़ित को कैसे पुनर्जीवित किया जाए.

झरिया में देखते ही देखते खड़ी बाइक धू-धूकर जलने लगी, मचा अफरा तफरी

धनसार/झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के पसरीचा मार्केट के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग जाने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अगलगी में देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गया। आग की लपटों से घिर बाइक को बचाने तथा आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई।

घटनास्थल के इर्द-गिर्द तत्काल पानी मुहैया न होने लोगों ने मिट्टी व धूल फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्नि शमन विभाग को दी। जानकारी के मुताबिक महुदा के रहने वाले राहुल कुमार साव झरिया जो एक फाईनेंस कंपनी में कार्यरत है, हर दिन की तरह शुक्रवार को भी पसरिचा मार्केट के बाहर बाइक खड़ी की थी।

जैसे ही बाइक लगा कर मार्केट के अंदर दुकान में गए की थोड़े देर बाद ही शोरगुल सुनकर बाहर आकर देखा तो उनकी बाइक धू धू कर जल रही थी। बताया जा रहा है कि बाइक में अचानक आग लग गई।

गनीमत ये रहा कि इस आगजनी की किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे झरिया थाना के एसआई मोहमद फारूक ने बताया कि सूचना मिली थी कि झरिया बाजार में बाइक में अचानक आग लग गई है, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने लिए बहुत कोशिश की, जब तक आग पर काबू पाते तब तक बाइक जल चुका था।

एसएनएमएमसीएच में 120 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाये जाने के मामले में झरिया विधायक सीएम से मिली

धनबाद विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मचारियों की पुनः बहाली की रखी मांग

धनबाद। पिछले दिनों शहर एक सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल से 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर अस्पताल के कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी सेवा ठप कर दी तो दूसरी ओर झरीया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रांची में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर सभी को पुनः बहाल करने की मांग की जबकि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को फिर बहाल करने हेतु मांग पत्र सौंपा।

झरिया विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर चले गए जिससे कि अस्पताल में आने जाने वाले व भर्ती मरीजो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही पुरे मामले पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन विधायक को दिया।

वहीं विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मियों के हटाये जाने के बाद अस्पताल में उतपन्न स्तिथि की जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल की स्तिथि दयनीय हो गयी है। यहां तक अस्पताल के डॉक्टरों ने भी धमकी दी है की वे भी ओपीडी और इमरजेंसी की सेवा बंद कर देंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद अस्पताल में कर्मियों की कमी हो गयी है।

ऐसे में डाइलिसिस, एक्सरे के अलावे कई प्रकार की जरूर चिकित्सीय सेवा पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। हटाये गए आउटसोर्सिंग कर्मियों में कई विभिन्न विभाग के टेक्नीशियन भी हैं।

धनबाद: सांसद ने किया धनबाद भाजपा के आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की शुरुआत

धनबाद। शुक्रवार को धनबाद महानगर भाजपा में आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा किया गया।उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी राजनीति के हर स्तर पर सुचिता और शुद्धता को स्थापित करती है।

एक ओर जहाँ की विशिष्ट विचार धारा है वही दुसरी ओर आजीवन सहयोग निधि जैसी अनुठी पारदर्शी व्यवस्था भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर मुख्य रूप से धनबाद नगर निगम के निवर्तमान महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह , संजीव अग्रवाल, रमेश राही, नितिन भट्ट, श्रवण राय, संजय झा, मानस प्रसून, उमेश यादव, धनेश्वर महतो, बिरेंद्र हांसदा, कन्हैया पांडे, महेन्द्र शर्मा, सुरेश महतो, मिल्टन पार्थ सारथी, चन्द्र शेखर मुन्ना, रंजीत सिंह, मौसम सिंह, निर्मल प्रधान, प्रभात रंजन, बाबु जैना, दीपक झा, दीपक गुप्ता, कर्पूर रवानी उपस्थित थे।

धनबाद: पत्रकार गोलीकांड में एक हिरासत में, रिम्स जाकर मिले भाजपा व कांग्रेस विधायक

धनबाद। बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो गोलीकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रबीर द्वारा दिये गए बयान पर उन्ही के गांव रघुनाथपुर के धानु गोराई और राजू महतो को नामजद बनाते हुए दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। गुरुवार को धानु गोराई को पुलिस ने हिरासत में लिया था शुक्रवार को भी खबर लिखे जाने तक धानु से पूछताछ जारी थी।

वहीं शुक्रवार को रघुनाथपुर के दर्जनों महिला व पुरुष बलियापुर थाना पहुंच गए और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबीर महतो के प्रति हमारी भी सहानुभूति है पर पुलिस किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करें और दोषी को गिरफ्तार करे।

भाजपा व कांग्रेस विधायक रिम्स जाकर मिले घायल प्रबीर से

शुक्रवार को धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा और झरिया से कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रिम्स में गोली लगने से घायल इलाजरत बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो से अलग अलग मिले और उनका हाल जाना।

राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर रिम्स में प्रबीर के चल रहे उपचार की जानकारी दी और उन्हें बेहतर सुविधा दिलाने का अनुरोध किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दूरभाष पर रिम्स प्रबन्धन से बात कर प्रबीर को बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर विधायक पूर्णिमा सिंह ने भी रिम्स के चिकित्सकों से प्रबीर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर सुविधा देने की बात कही। साथ प्रबीर के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप विधायक राज सिन्हा ने की आउटसौर्सिंग कर्मियों की छटनी पर रोक लगाने की मांग

धनबाद : शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एस.एन.एम.एम.सी.एच) में आउट सौर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत कर्मियों की छटनी के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया.

विधायक ने अवगत कराया कि अस्पताल में आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे कर्मचारियों को हटाने के आदेश से अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है.यहाँ के डॉक्टरों ने भी ओ.पी.डी. एवं इमरजेंसी सेवा के बंद होने की चेतावनी दी है.

एसएनएमएमसीएच लगातार बढ़ते हुए मरीजों के बोझ से दबा जा रहा है.गिरिडीह,धनबाद, बोकारो, जामताड़ा आदि कई जिले के मरीज धनबाद इलाज के लिए आते है। अस्पताल का आधारभूत संरचना लगातार बढ़ते जा रहा है .

कोरोना काल में जब मरीज को उनके परिवार के लोग भी नहीं छूते थे, उस समय ये सभी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है। ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर इनको बैठा देना मानवता के दृष्टिकोण से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में मांग है कि व्यक्गित रूप से हस्तक्षेप करते हुए विभाग के इस गलत निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाई जाए.

मंत्री ने छटनी पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ मनोज मालाकार भी उपस्थित रहे.