नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप मे पटना महापौर रही मौजूद
पटना : नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर संस्थान के चेयरमैन डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता एवं मुख्य अतिथि सीता साहू (महापौर), लालबाबू प्रसाद (पूर्व विधान पार्षद) एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रमुख डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित नर्सिंग छात्र छात्राओं से बताया की 12 मई को फ्लोरेंस नाइटल के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व भर में इस दिन को नर्स डे के रुप मे मनाया जाता है।
कहा कि फ्लोरेंस नाइटल ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया वैसे ही सभी नर्सेस को उनको अपना आदर्श मान कर मरीजों की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। उनका जीवन सदैव ही सभी नर्स और आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीता साहू (महापौर), पटना द्वारा नर्सिंग छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना को, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद श्री लालबाबू प्रसाद द्वारा छात्रों को इस पुनित कार्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही एएनएम जीएनएम एवं बी०एस०सी० नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का कैंप सिरोमनी एवं लैप लाईटिंग किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद श्री लालबाबू प्रसाद श्री विकास वैभव (आईपीएस) आई०जी०, बिहार सरकार, डॉ० बी. एन. आर. दास, (निदेशक) एम०आर० आई०, उपनिदेशक डॉ० के .के सिंह, डॉ० प्रवीण साहू - सर्जन, डॉ0 सुनील कुमार जनरल सर्जन निदेशिका श्रीमती माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डा0 विकास कुमार गुप्ता, श्रीमती कंचन गुप्ता (पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग) एवं नर्सिंग के प्राचार्य श्रीमती मालती सिंह श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती मीना कुमारी एवं मनोज कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
May 14 2023, 14:49