पटना:-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर फाड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया,राजेश भट्ट
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर फाड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट का कहना है कि बाबा बागेश्वर धाम के प्रति आस्था रखना या ना रखना किसी का निजी मामला हो सकता है,
लेकिन इस तरह से पोस्ट फाड़ने का कृत्य कहीं से भी शोभनीय नहीं है।
भट्ट ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के पोस्टर फाड़े जाने की यह घटना एक सभ्य समाज के लिए कहीं से उचित नहीं है। इस घटना से बिहार की छवि धूमिल हो रही है।
भट्ट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से सरकार में शामिल लोग बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन का विरोध कर रहे हैं,
ऐसा प्रतीत होता है कि पोस्टर फाड़े जाने की घटना को उन्हीं के इशारे पर अंजाम दिया गया है। यह घटना पूरी तरह से सनातन धर्म का विरोध है, लेकिन विरोधियों को यह जानना चाहिए की जो सनातन है उसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
भट्ट ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रति करोड़ो लोगों की जो आस्था है, उसे ऐसे कृत्य से कम नहीं किया जा सकता।
ऐसा कृत्य करने वालों को एक बार इतिहास पर नज़र डाल लेनी चाहिए। इतिहास गवाह है अताताइयों ने जब-जब धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की है उनका समूल नष्ट हुआ है।
May 11 2023, 16:54