इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक में हालात तनावपूर्ण, धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, सेना ने बुलाई हाई लेवल बैठक
#imran_khan_arrested_pti_supporters_protest
![]()
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान जल उठा है। कराची से लेकर इस्लामाबाद तक प्रदर्शन हो रहे हैं। गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे पीटीआई समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर में भी आग लगा दी है। सेना के बड़े अधिकारी के घर में तोड़फोड़ कर उसको लूट लिया है। पूरे देश में 144 लागू कर दी गई है। स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। परिक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मोबाइल इंटरनेट को संस्पेंड कर दिया गया है।इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में मचे बवाल के बीच आज शाम सेना के कोर कमांडरों की हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
“जल” रहा पाकिस्तान
प्रदर्शनकारियों ने पेशावर में एक रेडियो स्टेशन की इमारत को आग के हवाले कर दिया। वहीं, मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्रॉफ्ट को उपद्रवियों ने जला दिया है। प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है।प्रदर्शन इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मर्दन सहित देश भर के शहरों में हो रहे हैं। पीटीआई समर्थक इमरान खान को रिहा करो और शट डाउन पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं। लाहौर के लोग लिबर्टी से लाहौर कैंट की ओर बढ़ रहे हैं।
इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में न्यूयॉर्क और लंदन में भी प्रदर्शन
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। इमरान के समर्थन में डला, टोरेंटो, शिकागो, न्यूयॉर्क, मैनचेस्टर और लंदन जैसे शहरों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं।इमरान खान की गिरफ्तारी पर अमेरिका का बयान भी सामने आया है। अमेरिका ने पाकिस्तान में लोगों से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान किया है।
इमरान खान पर राजद्रोह राजद्रोह, आतंकवाद, और हिंसा भड़काने जैसे आरोप लगे हुए हैं। इमरान लाहौर से इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने आए थे। इमरान जब अदालत में बायोमेट्रिक प्रक्रिया कर रहे थे, तभी सेना के जवानों ने कोर्ट की खिड़की को तोड़ और वकीलों, सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद खान को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है।
May 10 2023, 11:09