बेंगलुरु में चुनाव आयोग ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका, धारा 144 का दिया हवाला
#ec_reached_to_stop_hanuman_chalisa_path_in_bengaluru
![]()
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस के घोषणापत्र के विरोध में यहां हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था। बेंगलुरु में चुनाव आयोग की टीम ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ रुकवा दिया। आयोग ने चुनाव के चलते लगी धारा 144 का हवाला देते हुए पाठ को रुकवा दिया। दौरान निर्वाचन आयोग (ईसी) की टीम से उनकी बहस हो गई।
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के बजरंग बली दांव का असर सिर चढ़कर बोल रहा है।कर्नाटक विधानसभा की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता बेंगलुरु के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। जिसकी जानकारी लगते ही चुनाव आयोग की टीम बेंगलुरु में वीर अंजनेय मंदिर पहुंच गई। चुनाव आयोग ने धारा 144 का हवाला देते हुए चालीसा का पाठ रुकवा दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि चालीसा का पाठ किस धारा का उल्लंघन है।
हनुमान चालीसा’ का पाठ कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोग के अधिकारियों से कहा, ‘हम जाप क्यों बंद करेंगे… यह पकिस्तान या तालिबान है क्या, यहां कोई राजनीति नहीं है… भगवान की पूजा करने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। मैं हिंदुस्तान में हूं, पकिस्तान और सीरिया में नहीं हूं।
चालीसा पाठ के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने भी वीर अंजनेय मंदिर में 'जय श्री राम' का नारा लगाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए चुनाव आयोग की टीम ने कहा कि हम पुलिस को बुलाएंगे।
दरअसल, कर्नाटक चुनाव में 'बजरंग बली' का मुद्दा छाया हुआ है। चुनाव में हनुमान की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कहा, ''राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी।इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा, कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी नेता बजरंग दल और बजरंगबली के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो गए। वहीं,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन भी लगातार कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं।
May 09 2023, 15:38