/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz कानपुर में सीएम योगी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर बोला हमला lucknow
कानपुर में सीएम योगी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर बोला हमला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। मंगलवार शाम छह बजे से प्रचार की गाड़ियों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐसे में भाजपा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरे पहुंचे थे।

दक्षिण कानपुर क्षेत्र में किदवई नगर के कमर्शियल मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। यहां उन्होंने मंच से पांच निकाय क्षेत्रों को साधने का काम किया। सीएम ने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार ने प्रदेश को कई दशक पीछे धकेला था। भाजपा ने विकास की गति को तेज किया है। कानपुर में पहले कट्टे बनते थे। उपद्रव और दंगे होते थे। अब उत्सव मनते हैं, युवाओं के हाथों में पहले तमंचे होते थे...अब टैबलेट्स हैं।

कानपुर में अब दंगा कर्फ्यू नहीं होता है। कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। कानपुर में इसी महीने एयरपोर्ट का हम उद्घाटन करने वाले हैं। रिंग रोड बनने वाली है। मेट्रो का काम भी चल रहा है। आज गुंडा टैक्स और वसूली नहीं हो रही है। लोगों को सुरक्षा के साथ विकास मिल रहा है।

बता दें कि सीएम योगी के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जमकर स्वागत किया। उनके साथ मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले सहित भाजपा के अन्य नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहे।

जनसभा में सीएम योगी ने सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि उनका निकाय चुनाव को कूड़ा उठाने का चुनाव करार देने का बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है। योगी बोले कि दरअसल यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचरे, गंदगी, अराजकता को साफ करने का चुनाव है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी सुबह 11.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से उनका हेलिकॉप्टर निराला नगर रेलवे मैदान पर बने हैलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह कार के माध्यम से जनसभा स्थल पर पहुंचे।

बसपा प्रमुख मायावती ने की मतदान करने की अपील, बोलीं- बेरोजगारी , महंगाई और गरीबी से मुक्ति पाने के लिए वोट करना जरूरी


लखनऊ ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है। अतः 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील है।

मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में जनता से ज्यादा जोश व लगन के साथ वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वोट करना जनविरोधी सरकारों को सबक सिखाने का सही तरीका है। उन्होंने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने जनता से बसपा को वोट करने की अपील की है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी, सीएम योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे


लखनऊ । फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर देखी। मुख्यमंत्री योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने की कहानी कहती है। फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

द केरल स्टोरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द केरल स्टोरी' पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।

सीएम योगी की अंतिम चुनावी सभा आज चित्रकूट में होगी


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभाओं का आगाज 24 अप्रैल को सहानरपुर से किया था। निकाय चुनाव में योगी की अंतिम चुनावी सभा मंगलवार को चित्रकूट में होगी।

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन है। सीएम योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी करीब 38 जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 11.40 बजे कानपुर स्थित किदवई नगर में कामर्शियल मैदान, दोपहर 1.15 बजे बांदा स्थित जीआईसी ग्राउंड, दोपहर 2.40 बजे चित्रकूट स्थित रामायण मेला परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।

मणिपुर में यूपी के फंसे छात्रों को आज से सुरक्षित लाने का शुरू होगा सिलसिला


लखनऊ । मणिपुर में जनजातीय हिंसा की वजह से वहां पर हालत बहुत ही बेकार हो गई है। अब इसी हिंसा के बीच वहां के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में उत्तर प्रदेश के 125 छात्र फंसे हुए हैं। मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने का सिलसिला मंगलवार से शुरू होगा। 9 मई को 15 छात्र फ्लाइट से वापस यूपी लौटेंगे।

पंद्रह छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट आज आएगी

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मणिपुर स्थित एनआईटी, आईआईआईटी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में यूपी के 125 छात्र फंसे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के 15 छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट मंगलवार को आएगी। बुधवार की फ्लाइट में 15 छात्रों के टिकट बुक हुए हैं।

जिन छात्रों के पास किराया नहीं उसका वहन सरकार करेगी

उन्होंने बताया कि जो छात्र खुद फ्लाइट का किराया वहन नहीं कर सकते हैं उनका किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से 1070 पर संपर्क किया जा रहा है। उनकी ओर से मांगी जा रही हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। सभी छात्र वहां सुरक्षित हैं।

निकाय चुनाव : आज शाम को दूसरे चरण का थम जाएगा प्रचार, प्रेक्षकों की चुनाव की सभी तैयारियों पर रहेगी निगाह


लखनऊ । निकाय चुनाव का पहला चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। इस चरण में मतदाओं को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा खूब जनसभा की जा रही है। अब 38 जिलों में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा। इसके लिए जहां राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है तो वहीं चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है। वह चुनाव की सभी तैयारियों पर निगाह रखेंगे।

19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे

दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा। यह चुनाव 07 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है। साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव होगा। कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है। इस चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे

दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग कराएं। वह सोमवार को आईजी कानून एवं व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता के बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे। मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाए। लापरवाही पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त भी यदि जरूरत पड़े पुलिस बल तैनात करें।

*राजधानी लखनऊ में छह वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद खुद पिता फांसी पर लटका, मरने से पहले बेटी की भी हत्या करने का किया था प्रयास*


लखनऊ । राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। गोसाईगंज में एक पिता अपने बेटे की हत्या करने के बाद फिर बेटी की भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया लेकिन बेटी किसी तरह से भाग निकली। जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। इसके बाद पिता ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बेटी के चिल्लाने में गांव वाले मौके पर दौड़ पड़े और घर के अंदर देखा तो बेटा व पिता मृत पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोसाईगंज के कस्बा अमेठी का मामला

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि थाना गोसाईगंज के कस्बाअमेठी में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक पिता द्वारा अपने छह वर्षीय बच्चे को गला कसकर मारने के उपरांत स्वयं तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तथा फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट

मौके से पुलिस को सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसको कब्जे में लेकर परीक्षण किया जा रहा है। जांच से यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक द्वारा अपनी आठ वर्षीय बच्ची का भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। बच्ची द्वारा किसी तरह से छूटकर पास में ही अपने चाचा के घर पहुंचकर शोर मचाया जिससे आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इस संबंध मे गहनता से जांच कर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पैतृक जमीन में हिस्सा न मिलने से विनाेद था नाराज

प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दीपक पाण्डेय ने बताया कि मुंशीगंज निवासी विनोद यादव 43 प्राइवेट वाहन चलाता था। रविवार रात को खाना खाकर विनोद बेटे श्याम सुंदर (6) व बेटी मानवी (8) के साथ सो गया। सोमवार सुबह करीब पांच उठा और सो रहे बेटे की केबिल तार से गला दबाकर हत्या कर दी। भाई की चीखें सुनकर मानवी भी जग गई और पिता को रोकने का प्रयास किया। पैतृक जमीन में हिस्सा न मिलने से विनोद नाराज था। इसका खुलासा मौके पर मिले सुसाइड नोट से हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट मे लिखा है कि पिता के पास करीब डेढ़ बीघा जमीन है। जिसमें करीब 8 बिस्वा उसके हिस्से मे आती है लेकिन बावजूद इसके उसे जमीन नही दी गई।

एक वर्ष पूर्व पत्नी ने भी की थी आत्महत्या

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विनोद की पत्नी राधा ने भी एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, उसने मौत को क्यों गले लगाया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। महिला का शव एक वर्ष पूर्व हैदरगढ़ के पास ट्रेन के आगे कूदकर उसने जान दे दी थी।

*गांव की शान' बने मौंदा के 4 मेधावियों को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर किया सम्मानित*


सरोजनीनगर/ लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श और सर्वोत्तम विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एक ओर जहां निरंतर चल रहे विकास कार्यों से सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल रही है तो वहीं नियमित तौर पर लगाए जा रहे 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर में जनता की समस्याओं के निवारण किए जा रहे हैं।

ग्राम मौंदा में 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई, शिविर में एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र व उचित समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया गया। जनता को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। साथ ही उनसे विकास से जुड़े सुझाव भी प्राप्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की जनता उपस्थित रही।

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

इसके साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा मेधावियों को सम्मानित करने के लिए आरंभ की गई 'गांव की शान' पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावी छात्राओं आकृति और प्राची यादव तथा 2 मेधावी छात्रों विवेक साहू और मोहम्मद मोबिन को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों ने सम्मान पाकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया। इस पहल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

जारी है क्रिकेट चैंपियनशिप का जलवा

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप के 26वें दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब की विष्णुलोक कॉलोनी और पीजीआई मौलवी खेड़ा के बीच हुए मुकाबले में पीजीआई मौलवी खेड़ा ने अगले राउंड में प्रवेश और टीम के आजाद मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने और ओंकार को बेस्ट बॉलर चुना गया। लखनऊ स्ट्राइकर्स और महाकाल 11 के बीच हुए मैच में महाकाल 11 विजयी रही और टीम के अमन मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बनें तो वहीं अंकुर बेस्ट बैटर चुने गए।

पीएसी स्ट्राइकर्स और बगियामऊ के बीच हुए मैच में पीएसी स्ट्राइकर्स ने अपनी जीत सुनिश्चित की। विजयी टीम के इमरान मैन ऑफ द मैच, रोहित बेस्ट बॉलर और शुभम बेस्ट बैटर बनें। लखनऊ नवाब और किंग टाइगर स्टार के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ नवाब ने किंग टाइगर स्टार को करारी शिकस्त दी और विजयी टीम के अमन मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बॉलर बने जबकि चंदन को बेस्ट बॉलर चुना गया।

अंडर 19 इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में अवध पब्लिक स्कूल बनाम चिरंजीव भारती स्कूल में चिरंजीव भारती स्कूल ने जीत हासिल की और निखिल मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बनें तो वहीं सिद्धांत बेस्ट बैटर चुने गए।

हरौनी पीएचसी के 42 गांव है राम भरोसे, इलाज के लिए इधर-उधर भटकते हैं ग्रामीण मरीज

सरोजनीनगर लखनऊ। सरोजनीनगर सीएचसी प्रभारी के लिए ना तो उनके अधिकारियों के आदेश मायने रखते और ना ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश जो वे लगातार अपने औचक निरीक्षण के दौरान देते हैं।

आलम यह है कि बंथरा क्षेत्र के पीएचसी हरौनी के पूरे स्टाफ को नियम विरुद्ध सीएचसी सरोजनीनगर में कार्य कराया जा रहा है। पीएचसी हरौनी के भरोसे 42 गांव हैं और यहां के लोगों को मामूली समस्या के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

सीएचसी सरोजनीनगर प्रभारी डॉ अंशुमान ने सीएमओ लखनऊ के उस आदेश को भी दरकिनार कर दिया जिसमें सीएमओ ने स्टाफ को जनहित में तत्काल पीएचसी हरौनी वापस भेजने को कहा था। ग्रामीणों ने अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ अंशुमान श्रीवास्तव ने अपनी तानाशाही है के चलते पीएचसी हरौनी में तैनात स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ को नियम विरुद्ध सीएचसी सरोजनीनगर में बिठा रखा है जिससे पीएचसी हरौनी पर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। ये जनाब न तो विधायक प्रतिनिधि की ही बात सुनते हैं और न ही अपने अपने उच्च अधिकारियों की।

हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्टाफ नर्स कुमारी प्रभा, संध्या व प्रियंका सरोजनीनगर सामुदायिक केंद्र में कार्य कर रही है जबकि इनकी तैनाती हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ही है और इनका वेतन भी यही से जाता है।ग्रामीणों की शिकायत पर लखनऊ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने इन स्टाफ़ नर्सो हरौनी वापस भेजने का आदेश भी सीएचसी सरोजनीनगर प्रभारी डॉ अंशुमान श्रीवास्तव को भेजा था लेकिन यह तानाशाह अधीक्षक किसी के भी आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं है।

हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत लगभग 42 गाँव के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं व डिलीवरी कराने के लिए असुविधा हो रही है। रविवार को लगभग एक दर्जन आशा बहुओं ने भाजपा नेता विरेंद्र रावत के हरौनी स्थित आवास पर आकर हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ की सीएचसी सरोजनीनगर में तैनात स्टाफ़ नर्सो को हरौनी वापस कराने की मांग की।

ताकि यहाँ महिलाओं के लिए डिलीवरी सुविधा हो सके। आशा बहुओं ने कहा कि हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन मशीन डिलीवरी सुविधा व 12 बेड है लेकिन स्टाफ़ नर्सो के न होने से यहाँ डिलीवरी का कार्य पूरी तरह से ठप है जिससे हम लोगो को प्रसुता महिलाओं को लेकर सीएचसी सरोजनीनगर लगभग 30 किलोमीटर जाना रहा है, जिससे केस बिगड़ जाता है ।

आशा बहुओं की इस समस्या पर विरेंद्र रावत ने केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार एवं सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर से फोन पर वार्ता कर आशा बहुओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निदान होगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा अगर सोमवार तक स्टाफ़ नर्सो की वापसी नहीं की गई तो मैं स्वयं 9 तारीख को सीएचसी सरोजनीनगर पहुंचुगा।

केन्द्रीय मंत्री ने इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ से भी बात की है वहीं भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान ने भी इससे पहले कई बार हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी सुविधा चालू कराने के लिए अधिकारियों से बात की है।

*थैलेसीमिया ग्रसित गर्भवती रखें अपना खास ख्याल*



लखनऊ।प्रतिवर्ष आठ  मई को पूरी दुनिया में विश्व थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है ताकि इस बीमारी को अन्य लोगों तक पहुंचने से रोका जा सके ।इस साल इस दिवस की थीम है – बी अवेयर, शेयर, केयर: स्ट्रेन्थनिंग एजुकेशन टू ब्रिज द थैलेसीमिया गैप |

थैलेसीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है जो कि रक्तसंबंधी विकार है जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचरित होता है | इसमें शरीर हीमोग्लोबिन  बनाना बंद कर देता है जिससे कि शरीर में खून की कमी  हो जाती है | हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो कि लाल रक्त कोशिकाओं में आक्सीजन पहुंचाता है | थैलेसीमिया मुख्यतः तीन प्रकार का होता है – मेजर, माइनर और इंटरमीडिएट | पीड़ित बच्चे के माता और पिता दोनों के ही जींस में थैलेसीमिया है तो मेजर, यदि माता-पिता दोनों में से किसी एक के जींस में थैलेसीमिया है तो माइनर थैलीसिमिया होता है |

इसके अलावा इंटरमीडिएट थैलीसिमिया भी होता है जिसमें मेजर व माइनर थैलीसीमिया दोनों के ही लक्षण दिखते हैं |
माइनर थैलेसीमिया पीड़ित व्यक्ति एक सामान्य जीवन जीते हैं | थैलीसिमिया की कम गंभीर अवस्था (थैलेसीमिया माइनर) में पौष्टिक भोजन और विटामिन, बीमारी को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं परंतु गंभीर अवस्था (थैलेसीमिया मेजर) में खून चढ़ाना जरूरी हो जाता है |

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता देव बताती हैं कि यह बीमारी महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है | सामान्य व्यक्ति के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की आयु लगभग 120 दिनों की होती है लेकिन थैलेसीमिया मे यह घटकर 20 दिन ही रह जाती है | भारत में हर साल 10 से 15 हजार  थैलेसीमिक बच्चे  जन्म लेते हैं |


महिला या पुरुष यदि कोई भी एक या दोनों ही थैलेसीमिया से पीड़ित है तो महिला को  गर्भधारण करने में समस्या  आ सकती है |  पुरुषों में थैलीसीमिया के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या होती है क्योंकि जननांगों में आयरन एकत्र हो जाता है ।
इस बीमारी से बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि विवाह से पहले लड़के और लड़की के खून की जांच करानी चाहिये |  खून की जांच करवाकर रोग की पहचान करना, नजदीकी रिश्तेदारी में विवाह करने से बचना और गर्भधारण से चार महीने के अन्दर भ्रूण की जाँच करवाना आदि अन्य उपाय हैं |

गर्भवस्था में थैलेसिमिया
डा. सुजाता के अनुसार - थैलेसिमिया से ग्रसित गर्भवती उच्च जोखिम खतरे की गर्भवस्था की श्रेणी में आती है और ऐसे में  मृत बच्चे का जन्म, समय से पहले बच्चे का जन्म, प्रीएक्लेम्पशिया और गर्भ में बच्चे की वृद्धि रुकना (इंट्रायूट्राइन ग्रोथ रिस्ट्रिक्श न)   जैसी स्थितियों की सम्भावना रहती है |
गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में प्रति माह फिर उसके बाद प्रसव तक हर 15 दिन पर स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए क्योंकि थैलेसिमिया के कारण गर्भवस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, जेस्टेशनल डायबिटीज, किडनी या गॉल ब्लेडर में पथरी, यूटीआई,  गहरी नसों में खून का जमना,  अन्य संक्रमण, या प्रसव से पहले से प्लेसेन्टा का गर्भाशय से अलग होना(प्लेसेन्टल एबरप्शन) आदिसमस्याएं हो सकती हैं |

डा. सुजाता बताती हैं कि थैलेसीमिया ग्रसित गर्भवती की सामान्यतः हीमोग्लोबिन, थायरॉयड, लिवर,  शुगर की जांच,  एचबीए -1 सी,  हृदय की जांच तो की जाती है इसके साथ ही  भ्रूण के विकास की निगरानी के लिए  हर माह अल्ट्रा साउंड किया जाता है | इसके साथ ही गर्भवती की स्थिति को देखते हुए अन्य जाँचें भी की जाती है |
थैलेसीमिया ग्रसित गर्भवती को संक्रमण आसानी से हो सकता है | इसलिए स्वच्छता, हाथों की सफाई और नियमित स्वास्थ्य जांच जरूर करवानी चाहिए | यह थैलेसिमिया से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में पर्याप्त है |

हरी सब्जियां, खट्टे फल, चुकंदर, नारियल का तेल, नारियल पानी,  केले, फलियाँ, और खूब मात्रा में पानी लेना चाहिए | इसके साथ ही  ऐसी गर्भवती को फॉलिक एसिड की गोलियों का सेवन करने की सलाह दी  जाती है जो कि भ्रूण के मस्तिष्क और स्पाइन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |

यदि गर्भवती  थैलेसीमिया मेजर से पीड़ित है और उसे खून चढ़ाया जाता है तो उसे चिकित्सक की सलाह के बगैर  आयरन सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए | 
थैलेसीमिया मेजर से पीड़ित गर्भवती को मांसाहारी खाद्य पदार्थ और हरी सब्जियोंका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इनमें आयरन की अधिकता होती है।