फर्जी वोटिंग को लेकर अमरोहा व गजरौला में पथराव, एक दर्जन घायल, प्रयागराज में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
लखनऊ । यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश के 37 जिलों में मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव हुआ। बूथ के पास हंगामें के साथ काफी देर तक पत्थर बरसते रहे। इस घटना में 12 लोग घायल होने की भी खबर है। इस बीच प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज (एसबीआईसी) में समाजवादी पार्टी और भारतीय जतना पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की खबर है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्यायाशी अपने पिता को लेकर बूथ के अंदर जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने लगा।
गजरौला के बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान की शुरुआत के साथ ही लगातार हंगामे के हालात बने हैं। सुबह करीब आठ बजे पहले फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर हंगामा हुआ। वहीं दोपहर करीब 11 बजे एक पक्ष पर मतदाताओं को मतदान केंद्र से खदेड़ने के आरोप के बाद बवाल खड़ा हो गया। मतदान केंद्र के बाहर जहां दो पक्षों के बीच पथराव हुआ तो वहीं मतदान केंद्र पर भगदड़ के बाद सन्नाटा पसर गया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने बमुश्किल बेकाबू हालात को काबू किया। वहीं पुलिस ने बसपा प्रत्याशी रजेन्द्रि के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को हिरासत में लिया है।
प्रयागराज में तीन बुर्कानशीं महिलाएं फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार
प्रयागराज में निकाय चुनाव के मतदान के बीच तीन बुर्कानशीं महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया है। ये तीनों प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थीं। डीजीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने इन्हें ये कार्ड बांटे थे। कार्ड बांटने वाली महिला की तलाश की जा रही है। पकड़ी गई तीनों महिलाओं से भी पूछताछ चल रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में 29, गोंडा में 39 और सीतापुर में 33 प्रतिशत वोटिंग पूरी
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में लखनऊ में 29.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बलरामपुर में 37 प्रतिशत, गोंडा में 39.87 प्रतिशत, बहराइच में 34.60 प्रतिशत, श्रावस्ती में 40.28 प्रतिशत, सीतापुर में 33.83 प्रतिशत और रायबरेली में 32.20 प्रतिशत वोट पड़े। यह स्थिति एक बजे तक की है।
गोरखपुर नगर निगम में 23 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
यूपी निकाय चुनाव के आधे दिन की वोटिंग के बाद गोरखपुर नगर निगम में 23 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 6 घंटे के बाद 1 बजे दर्ज आंकड़ों में गोरखपुर नगर निगम में 23.49 प्रतिशत, गोरखपुर नगर पंचायत में 36.4 प्रतिशत, देवरिया जनपद में 36.209 प्रतिशत, कुशीनगर जनपद में 39.90 प्रतिशत और महराजगंज जनपद में 37.84 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
सहारनपुर मंडल और बिजनौर में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर मंडल और बिजनौर में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। वोटिंग के 6 घंटे बाद दोपहर 1 बजे के आंकड़ों के अनुसार सहारनपुर के नगर निगम और सभी निकायों में 45.65 फीसदी वोट डले। वहीं मुजफ्फरनगर में 35.23 फीसदी, शामली में 41. 8 फीसदी और बिजनौर में 39.23 फीसदी वोट डले।
प्रतापगढ़ और कौशांबी में 31 प्रतिशत के पार मतदान
प्रयागराज निकाय चुनाव मतदान के 01 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। जहां प्रयागराज नगर निगम के लिए 12.10 प्रतिशत का मतदान हुआ है वहीं प्रयागराज नगर पंचायत में 31.24 प्रतिशत वोट डले। इनके अलावा प्रतापगढ़ में 31.44 प्रतिशत और कौशाम्बी में 34.31 प्रतिशत वोटिंग हुई।
May 05 2023, 19:49