लखनऊ में 11 बजे तक 13.56 प्रतिशत वोट पड़े,भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत सुबह धीमा रहा। यही वजह रही कि सुबह 11 बजे तक 13.56 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं लखनऊ नगर निगम जोन-2 में भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई है। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ विपक्ष पर सख़्ती बरती जा रही है। पुलिस ने किसी तरह सपा समर्थकों को शांत कराया।
लखनऊ में 31 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनने में लग गए है। इसके लिए शहर पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे है। व्यवस्थाओं में कोई दिक्कत न आए इसको लेकर कंट्रोल रूम बना दिया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार खुद कंट्रोल रूम से शहर की व्यवस्था जानन में लगे हैं। सुबह वोटिंग शुरू होने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम का दौरा किया और वहां का मुआयना किया। लखनऊ में नगर निगम चुनाव में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग नहीं हुई है। इसमें साल 2017 में तो महज 38 फीसदी वोट पड़े थे। ऐसे में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने का दबाव भी है। वोटिंग के दौरान अगर कोई समस्या आए तो इसके लिए ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है। प्रशासन ने 0522-2611117, 2611118, 2611119 नंबर जारी किया है।
सूची में नाम तो इससे भी डाल सकते वोट
मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य व केंद्र सरकार के उपक्रम व आयोग की ओर से जारी फोटो सहित पहचानपत्र, बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी फोटो सहित पासबुक, पेंशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त लाइसेंस फोटो सहित शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाणपत्र, बम विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य चीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद विकों के सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड शामिल हैं।
May 04 2023, 15:39