*राजनाथ सिंह, मायावती, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, स्वतंत्रदेव ने डाला वोट, लोगों से मतदान करने की अपील*
लखनऊ । नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। जबकि सीएम योगी ने गोरखपुर में मतदान किया। वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने जालौन में वोट डाला। प्रयागराज के करेली में 3 महिला फर्जी वोटर पकड़ी गई हैं। तीनों महिलाओं का आधार कार्ड नंबर सेम है। तीनों ने बुर्का पहन रखा था। एक महिला ने वोट डाल दिया था। जबकि दो लाइन में खड़ी थीं। फिलहाल महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है।
राजनाथ सिंह ने जनता से की मतदान की अपील
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान किया। मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने जनता से मतदान की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से यूपी नगर पालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डालने की अपील करता हूं।
पत्नी के साथ स्वतंत्र देव सिंह ने डाला वोट
जालौन के उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जीआईसी स्कूल में वोट डालने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।
हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस चुनाव को बिना किसी अन्य पार्टी के समर्थन के अकेले लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। मैं चाहती हूं कि राज्य के सभी नागरिक इस चुनाव में अपना वोट डालें।
May 04 2023, 14:24