निकाय चुनाव : लखनऊ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों का रहेगा पहरा,गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर
लखनऊ । नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सयुंक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा व प्रभारी चुनाव सेल व अन्य उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में चार मई को होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जनपद में स्थित कुल 770 मतदान केन्द्र में संवेदनशील मतदान केन्द्र114, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र145, अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र 75, सामान्य मतदान केन्द 435 व समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की गयी है।
नौ हजार 225 व पांच हजार 498 होमगार्ड की लगाई है ड्यूटी
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि उक्त मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गैर जनपद से कुल उ.नि.291, मु.आ. व आ.-208 / 350 प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक व पांच कम्पनी, एक प्लाटून पीएसी बल व एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स प्राप्त हुआ है। कुल मतदान केन्द्रों के अनुसार निरीक्षक178, उ.नि.1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, मु.आ. / आ.9225, होमगार्ड 5498 एवं पांच कम्पनी एक प्लाटून पीएसी एवं एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स की ड्यूटी लगायी है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट लखनऊ में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक थानों पर क्यूआरटी की दो-दो टीमों का आवंटन किया गया है। इसके अतिक्ति 23 एसीपी मोबाइल, 11 एडीसीपी मोबाइल एवं 10 डीसीपी मोबाइल की टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम आवंटित
इस प्रकार शान्ति व्यवस्था में मतदान केन्द्रों पर 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 178 निरीक्षक, उ.नि. 1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, हे.का.व का. 9225, होमगार्ड 5458 एवं 5 कम्पनी एक प्लाटून पीएसी बल, एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स, की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम (कुल 94 क्यूआरटी टीम ) इस उद्देश्य से लगायी गयी है कि निरन्तर भ्रमणशील हो कर मतदान प्रक्रिया व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।
सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी
मतदान प्रक्रिया के दौरान आवागमन सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों की आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले वाहनो को आसानी से लाया व ले जाया जा सके। कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईएलर्ट पर रहेंगें किसी भी समस्या व सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेंगे। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने हेतु अभिसूचना तंत्र को प्रशिक्षण व ब्रीफ करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर एसे प्रत्येक सूचना को संकिलत करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतू लगया गया है।
शराब की दुकान खुली तो खैर नहीं
जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों की बीच शराब के वितरण धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी भी मतदाता आदि का डराया धमकाया न जा सके तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए सूचना का आदान प्रदान करेंगें ।सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों व बीट आरक्षी की ड्यूटी लगयी गयी है। जो भ्रमणशील रहकर लखनऊ के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगें।मतदान दिवस पर शराब व बीयर की दुकानें पूर्णत: बन्द रहेंगें, सम्बिन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में वैध व अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।
May 03 2023, 19:50