*बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें हुई नष्ट, पहले गेहूं की फसल को लगा झटका ,अब खेतों में पड़ा सड़ रहा भूसा*
सरोजनीनगर/ लखनऊ। इस बार की बेमौसम बारिश ने ग्रामीण किसानों को तगड़ा झटका दिया है। पहले जहां बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया , वही अब खेतों में पड़ा किसानों का भूसा आए दिन हो रही बारिश के कारण सड़ने लगा है। मार्च के महीने से लेकर अब तक इस तरीके से बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है कि अभी भी कुछ किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है या फिर काटकर बोझ बांध दिए गए हैं वहीं पड़े पड़े सड़ने लगे हैं।
बेमौसम बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल की कटाई और मड़ई का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया।जैसे-तैसे किसानों ने काफी हद तक गेहूं की फसल की कटाई करके मड़ई भी कर ली है और गेहूं तो घर के अंदर ले जाने में सफल रहे हैं लेकिन भूसा अभी भी खेतों में पड़ा हुआ है।जैसे ही किसान भूसा उठाने के लिए प्रयास करते हैं अचानक बारिश दस्तक दे देती है जिससे फिर भीग जाता है। भूसा लगातार भीग जाने के कारण उसे भरा भी नहीं जा सकता क्योंकि भीगा हुआ भूसा अगर भर दिया गया तो पूरा भूसा सड़ कर नष्ट हो जाएगा।
इन हालातों में किसानों के लिए इस बार का मौसम सबसे अधिक दुखदाई रहा है।जब से गेहूं सरसों आदि फसलें तैयार हुई खराब मौसम ने सब पर अपना कहर बरपाया है।परन्तु सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल को ही हुआ है क्योंकि जब से गेहूं की फसल खेतों में काटने के लिए तैयार हुई मौसम ने इस तरीके से अपने तेवर दिखाए हैं जिसकी कल्पना भी कोई कभी नहीं कर सकता। बेमौसम बारिश इस तरीके से हो रही है जैसे मानो आषाढ़ सावन भादों के महीने चल रहे हो।
बुजुर्ग बताते हैं कि इससे पहले इस तरीके का मौसम अप्रैल मई के महीने में नहीं देखा लगातार बारिश होती रहे कभी कभार अगर बारिश हुई तो थोड़ी देर में ही मौसम साफ हो गया। बुजुर्गों का कहना है कि अप्रैल मई के महीने में इस तरीके से भीषण गर्मी होती थी कि लोग तबाह हो जाते थे। चटक धूप होने के कारण सुबह नौ बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल होता था। इस बार मौसम इस तरीके से सुहाना हो गया है कि कूलर एसी चलाना तो दूर की बात रही यहां तक कभी-कभी पंखे भी नहीं चलाने पड़ते हैं क्योंकि मौसम पूरी तरीके से ठंडक में परिवर्तन हो गया है।
मौसम के मिजाज की उठापटक के चलते ग्रामीण किसानों को भारी भरकम नुकसान हुआ है और हो रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इस मौसम की वजह से बीमारियां भी पैर पसार रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
May 03 2023, 19:36