आप सांसद संजय सिंह का दावा-शराब घोटाला मामले में ईडी ने गलती से जोड़ा नाम, खत लिखकर मांगी माफी, केजरीवाल ने उठाए सवाल
#aapmpsanjaysinghsaidedincludinghisnameonchargesheetby_mistake
![]()
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ईडी की नोटिस को लेकर बड़ा दावा किया है।सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने चार्जशीट में गलती से उनका नाम शामिल कर लिया था।आप नेता की माने तो ईडी ने स्वीकार किया है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से शामिल हो गया और इसके लिए एजेंसी ने खेद जताया है।
संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उन्हें खत लिखकर खेद जताया और कहा है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया था।आप नेता संजय सिंह ने इससे पहले वित्त सचिव को एक खत लिखकर ईडी के निदेशक और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ केस करने की अनुमति मांगी थी
केजरीवाल ने पीएम को घेरा
इस मामले को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर निशाना साधा है। दिल्ली आबकारी मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है? इस से साफ है कि यह पूरा केस ही फर्जी है।सिर्फ गंदी राजनीति के लिए देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है। सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं और यह उन्हें शोभा नहीं देता।
सप्लीमेंट्री चार्जशीट में संजय सिंह और राघव चड्ढा का नाम
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले पर अपनी तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा के नामों का जिक्र किया था। दोनों नेता राज्यसभा सदस्य हैं।चार्जशीट में सिर्फ उनके नाम का जिक्र है, उन्हें मामले में आरोपी के तौर पर नहीं दिखाया गया। सप्लीमेंट्री चार्जशीट हाल ही में राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर की गई थी।
May 03 2023, 16:08