इस दिन आएगा साल का पहला साइक्लोन 'मोचा', आईएमडी ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में होगा असर
#first_cyclone_2023_mocha
![]()
मई का महीना शुरू हो गया है, इसके साथ ही चक्रवात के आमद की आशंका जताई जाने लगी है। देश में साल 2023 का पहला साइक्लोन आने वाला है। इस चक्रवाती तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान इस चक्रवात के बनने पर तूफान के साथ भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
पूर्वानुमान लगाया गया है कि मई के दूसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने के आसार हैं। यदि यह चक्रवात सक्रिय होता है तो यह 'मोचा' नाम से जाना जाएगा।वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि कम दबाव के चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल आशंका है।इस चक्रवात का असर पूर्वी भारत से लेकर बांग्लादेश और म्यांमार तक रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक कम दबाव में हो रहे बदलाव पर नजर बनाए हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मई के पहले सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। पांच मई तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदल सकता है।हालांकि, यह चक्रवात में बदलेगा या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यह साफ हो जाएगा कि चक्रवात बनेगा या नहीं। आईएमडी के महानिदेशक मुथनंजय महापात्रा ने कहा कि इस कम दबाव के क्षेत्र का ओडिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
चक्रवात को लेकर आईएमडी की भविष्यवाणी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा।
May 03 2023, 12:12