निकाय चुनाव : लखनऊ अब तक पुलिस ने पकड़ा 28 लाख का कैश,चेकिंग के दौरान पुलिस ने वसूला 75 लाख 21 हजार सात सौ रुपये आनलाइन शमन शुल्क
लखनऊ । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सयुंक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आर्दश आचार संहिता लगने के बाद निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ताकि मतदान के दौरान कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाएं और शांतिपूर्वक से राजधानी लखनऊ में मतदान हो सके। इस पूरे अभियान के दौरान पुलिस ने 28 लाख कैश की बरादगी पूरे जनपद में हुई है। साथ ही वाहनों की चेकिंग में करीब 75 लाख 21 हजार सात सौ रुपये आनलाइन शमन शुल्क वसूला गया है।
विभिन्न धाराओं में 7396 व्यक्तियों को किया पाबन्द
लखनऊ पुलिस द्वारा एक फैक्ट्री निर्मित अवैध शस्त्र, 20 देशी अवैध तमन्चे, व 69 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा बरामद किये गये। कुल 22 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । कुल 66 लाइसेन्सी विस्फोटक पदार्थ व शस्त्रों की दुकानो की चेकिंग की गयी। 670.34 लीटर अवैध कच्ची शराब व 634.87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी तथा उनसे सम्बन्धित कुल 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 0.528 कि. ग्रा0 स्मैक, 38.25 कि.ग्रा. चरस, 8.71 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया गया, तथा उनसेसम्बन्धित 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।निरोधात्मक कार्यावाही के अन्तर्गत 1067 व्यक्तियों को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया एवं 16583 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107 / 116 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी तथा 5206 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 111/117/116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत नोटिस निर्गत किये गये व 7396 व्यक्तियों पाबन्द किया गया।
273 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस द्वारा 2259 हिस्ट्रीशीटरों में सें कुल 2100 हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गयी। जमानत पर चल रहे दो अभियुक्त को चिन्हित कर पुरानी जमानत निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पूर्व चुनावों के अपराधों में लिप्त 16 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, तथा उनमे से 14 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।गैर जमानतीय वारण्टों का तामिला कराते हुये कुल 273 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 17 अभियुक्तों ने न्यायायल के सामने आकर आत्मसर्मण किया गया है । विभिन्न मुकदमों में पुरस्कार घोषित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एकअभियुक्त को न्यायालय के समक्ष हाजिर अदालत हुआ।
अभी तक सात अपराधियों को किया गया जिला बदर
अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट से सम्बन्धित कुल 70 चालानी रिपोर्ट सम्बन्धित न्यायालय प्रेषित करते हुये कुल सात अभियुक्तों को जिला बदर किया गया। कुल 162 चेक पोस्ट स्थापित करते हुये कुल 96,382 वाहनों को चेक किया गया, 28,993 वाहनों का चालान करते हुये 267 वाहनों को सीज किया गया तथा 75,21700/- रुपये (पचहत्तर लाख इक्कीस हजार सात सौ रुपये) का आनलाइन शमन शुल्क वसूला गया। चुनाव से सम्बन्धित चार संज्ञेय अपराध व एक असंज्ञेय अपराध से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृ किया गया। उन्होंने बताया कि चार मई को लखनऊ में मतदान होगा। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई।
11920 शस्त्र जमा कराये गये, 111 लाइसेंसों के निरस्तीकरण होगा
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 36719 शस्त्र लाइसेन्स धारको के पास कुल 38485 शस्त्र लाइसेन्स है। जिनमें से कुल 5845 शस्त्र थाने पर 6075 शस्त्र दुकान पर जमा है। कमिश्नरेट लखनऊ से कुल 11920 शस्त्र जमा कराये गये, तथा 9447 स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा समीक्षा योग्य पाये जाने के कारण जमा न करने की छूट प्रदान की गयी तथा शेष शस्त्रों को जमा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।पुलिस द्वारा शस्त्र धारको का अपराधिक इतिहास पाये जाने पर 111 शस्त्र लाइसेन्सों के निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत एफ.एस.टी. / एस.एस. टी. टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की प्रबल सम्भावना को देखते हुये थाना क्षेत्र गाजीपुर से 21,00000 रुपये व थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से 7,48500 रुपये नकद बरामद किये गये।पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित कुल छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
May 02 2023, 19:43